SIAM के वार्षिक सम्मेलन में बोले गडकरी – 2030 तक एक करोड़ इकाई का आंकड़ा छू लेगा भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार
नई दिल्ली, 10 सितम्बर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि देश का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार वर्ष 2030 तक एक करोड़ इकाई सालाना बिक्री के आंकड़े को छू लेगा। इससे पांच करोड़ नौकरियां पैदा होंगी। राजधानी में आज आयोजित सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के 64वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।
गडकरी ने कहा कि भारत भविष्य में दुनिया का शीर्ष वाहन विनिर्माण केंद्र बन जाएगा। भारतीय ईवी बाजार की क्षमता वर्ष 2030 तक 20 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि लिथियम-आयन बैटरियों की लागत में और कमी आने की उम्मीद है, जिससे किफायत में मदद मिलेगी और इस प्रकार बड़े पैमाने पर इसकी स्वीकार्यता में तेजी आएगी। ऐसी स्थिति में भारत जल्द ही लीथियम-आयन बैटरी निर्यात करने की स्थिति में होगा।
📍𝑵𝒆𝒘 𝑫𝒆𝒍𝒉𝒊 | Addressing 64th SIAM Annual Convention https://t.co/6uGhUwu46W
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 10, 2024
ईवी वित्तपोषण बाजार का आकार चार लाख करोड़ रुपये
दरअसल एक अनुमान के अनुसार ईवी वित्तपोषण बाजार का आकार चार लाख करोड़ रुपये है। उल्लेखनीय है कि सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एक गैर-लाभकारी शीर्ष निकाय है। यह देश में सभी प्रमुख वाहन और वाहन इंजन निर्माताओं का प्रतिनिधित्व करता है।