फ्रांस ने बुलाया अपना राजदूत तो अमेरिका ने कहा- मतभेद दूर होने तक विचार-विमर्श जारी रखेगा
वाशिंगटन, 18 सितम्बर। अमेरिका ने कहा है कि फ्रांसीसी राजदूत फिलिप एटियेन को वापस बुलाये जाने के संबंध में बिडेन प्रशासन फ्रांस के साथ संपर्क में है और अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए वह विचार-विमर्श जारी रखेगा।
व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली हॉर्न ने एक बयान में कहा, “ हम फ्रांस के राजदूत फिलिप एटियेन को वापस बुलाने को लेकर अपने फ्रांसीसी सहयोगियों के साथ परामर्श के लिए निरंतर संपर्क में हैं। हम उनकी स्थिति को समझते हैं और आने वाले दिनों में अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए प्रयासरत रहेंगे, जैसा कि हमने अपने लंबे गठबंधन के दौरान अन्य मसलों पर विचार-विमर्श किया था।”
फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ले ड्रियन ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है ताकि अमेरिका और ब्रिटेन में से किसी एक के पक्ष में आस्ट्रेलिया के साथ पनडुब्बी अनुबंध को समाप्त करने के फैसले के बारे में विचार-विमर्श किया जा सके।