महिला क्रिकेट टेस्ट : चार बल्लेबाजों ने ठोके अर्धशतक, भारत की ऑस्ट्रेलिया पर मजबूत बढ़त
मुंबई, 22 दिसम्बर। ओपनर स्मृति मंधाना (74 रन, 106 गेंद, 12 चौके) की अगुआई में चार बल्लेबाजों के अर्धशतकीय प्रहारों और उनके बीच निभी दो शतकीय भागीदारियों की मदद से भारत ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र महिला क्रिकेट टेस्ट में मजबूत पकड़ बना ली है।
वानखेड़े स्टेडियम में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 219 रनों पर समेटने के बाद मेजबानों ने शुक्रवार को 1-98 से अपनी पारी आगे बढ़ाई और जब स्टंप्स उखाड़े गए तो स्कोर सात विकेट पर 376 रनों तक जा पहुंचा था। यानी तीन विकेट के रहते भारत की कुल बढ़त 157 रनों तक जा पहुंची थी।
Another excellent day on the field! 👏
Deepti Sharma (70*) & Pooja Vastrakar (33*) take #TeamIndia to 376-7, with a first innings lead of 157 runs at the end of Day 2 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/7o69J2XRwi#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1cooBBvnZy
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 22, 2023
जेमिमा-ऋचा के बाद दीप्ति व पूजा के बीच शतकीय भागीदारी
दूसरे दिन खेल समाप्ति के समय दीप्ति शर्मा (नाबाद 70 रन, 147 गेंद, नौ चौके) और पूजा वस्त्राकर (नाबाद 33 रन, 115 गेंद, चार चौके) के बीच आठवें विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। इसके पहले जेमिमा रॉड्रिग्स (73 रन, 121 गेंद, नौ चौके) और पहला टेस्ट खेल रहीं ऋचा घोष (52 रन, 104 गेंद, सात चौके) चौथे विकेट के लिए 113 रनों की भागीदारी कर चुकी थीं।
Another solid half-century from @Deepti_Sharma06! 👏 👏
What a vital knock this has been! 🙌 🙌#TeamIndia sail past 350.
Follow the Match ▶️ https://t.co/8qTsM8XSpd #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RjgREurjID
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 22, 2023
पिछले हफ्ते घरेलू मैदान पर ही इंग्लैंड को रिकॉर्ड 347 रनों से धूल चटा चुकी टीम इंडिया ने दिन में आगे खेलना शुरू किया तो उप कप्तान स्मृति 43 और स्नेह राणा चार रन पर खेल रही थीं। दूसरे विकेट पर 50 रनों की यह भागीदारी ऑफ स्पिनर एश्ली गार्डनर (4-100) ने तोड़ी, जब 35वें ओवर में स्नेह राणा (4) बोल्ड हो गईं। उधर तीसरा अर्धशतक पूरा करने के बाद स्मृति भी रन आउट हो गईं (3-147)।
7⃣4⃣ Runs
1⃣0⃣6⃣ Balls
1⃣2⃣ Fours#TeamIndia vice-captain @mandhana_smriti put on a fine show with the bat & scored her third Test half-century 👏 👏Relive Her Knock 🎥 🔽 #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 22, 2023
ऋचा व जेमिमा ने चौथे विकेट के लिए जोड़े 113 रन
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया को चौथी सफलता के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा क्योंकि ऋचा और जेमिमा ने मेहमान गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाने के बीच लंच (3-193) निकाला और शतकीय भागीदारी कर दी। यह जोड़ी 187 गेंदों पर 113 रन जोड़ने के बाद 70वें ओवर में टूटी, जब किम गार्थ (2-49) ने पदार्पण मैच में पचासा जड़ने वाली 14वीं भारतीय बल्लेबाज ऋचा को गार्डनर से कैच करा दिया।
2⃣ Youngsters
2⃣ Fifties
1⃣ Fine PartnershipRicha Ghosh 🤝 Jemimah Rodrigues
Follow the Match ▶️ https://t.co/8qTsM8XSpd #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3g0z2nRfxY
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 22, 2023
उधर गार्डनर ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (0), यस्तिका भाटिया (1) और लगातार दूसरा पचासा जड़ने वाली जेमिमा को लौटा दिया। इस प्रकार चाय (7-276) के पहले 14 रनों के भीतर चार विकेट गिरने से भारतीय टीम एकबारगी दबाव में आती प्रतीत हुई।
Valuable with the bat once again 👏👏@Deepti_Sharma06 brings up her fifty with a four 👌👌#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank https://t.co/jcsf7y9eKW pic.twitter.com/W2zCgPRugJ
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 22, 2023
दीप्ति व पूजा के बीच अटूट 102 रनों की साझेदारी
लेकिन पहली पारी में शानदार गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को समेटने वाली दीप्ति व पूजा ने बल्ले से भी छटा बिखेरी और 242 गेंदों पर 102 रनों की अटूट भागीदारी से अंतिम सत्र में एक भी क्षति नहीं होने दी। अपने शुरुआती चारों टेस्ट मैचों में अर्धशतक लगाने वाली देश की दूसरी बल्लेबाज दीप्ति और वस्त्राकर भारत की तरफ से आठवें विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी का रिकॉर्ड बनाने से केवल पांच रन दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने आठ गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन गार्डनर व गार्थ को छोड़ अन्य गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में असफल रहीं।