महिला क्रिकेट टेस्ट : प्रथम प्रवेशी शुभा सहित चार बल्लेबाजों ने ठोके अर्धशतक, भारत ने पहले दिन बनाए 410 रन
मुंबई, 14 दिसम्बर। प्रथम प्रवेशी शुभा सतीश (69 रन, 76 गेंद, 13 चौके) की अगुआई में चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोक दिए और भारत ने गुरुवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ प्रारंभ एकमात्र महिला क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक 94 ओवरों में सात विकेट पर ही 410 रनों का भारी भरकम स्को खड़ा कर दिया।
जेमिमा, यास्तिका व दीप्ति ने भी जड़े पचासे
डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुभा के अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स (68 रन, 99 गेंद, 11 चौके), विकेटकीपर यास्तिका भाटिया (66 रन, 88 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) व दीप्ति शर्मा (नाबाद 60 रन, 95 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) ने भी अर्धशतकीय प्रहार जमाए जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर (49 रन, 81 गेंद, छह चौके) एक रन से चूक गईं।
𝗦𝘁𝘂𝗺𝗽𝘀!
Delightful day for #TeamIndia as the batters help reach 410/7 👌@Deepti_Sharma06 remains unbeaten on 60* 😎
Follow the match ▶️ https://t.co/UB89NFaqaJ#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/O3vpqJ7stA
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 14, 2023
देखा जाए तो लगभग दो वर्षों में पहला टेस्ट और अपनी सरजमीं पर नौ वर्षों बाद लाल गेंद का अपना पहला मैच खेल रही भारतीय टीम ने बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर दमदार खेल दिखाया और प्रति ओवर लगभग पांच रन जोड़े।
शुभा व जेमिमा के बीच तीसरे विकेट पर 115 रनों की साझेदारी
हालांकि भारत की दोनों सलामी बल्लेबाज – स्मृति मंधाना (17 रन, तीन चौके) और शेफाली वर्मा (19 रन चार चौके) 47 रनों के भीतर लौट चुकी थीं। लेकिन 24 वर्षीया शुभा ने शानदार फुटवर्क के साथ लय पकड़ ली और पदार्पण मैच में अर्धशतक जड़ने वाली भारत की 12वीं बल्लेबाज बन गईं। शुभा और जेमिमा ने तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 115 रनों की साझेदारी निभाई।
हरमनप्रीत व यास्तिका के बीच पांचवें विकेट पर 116 रनों की भागीदारी
जेमिमा लौटीं तो 38 ओवरों में स्कोर 190 रन था। यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर व यास्तिका भाटिया के बीच पांचवें विकेट के लिए 116 रनों की एक और शतकीय भागीदारी आ गई।
दीप्ति और स्नेह राणा ने सातवें विकेट पर जोड़े 92 रन
इन दोनों के लौटने के दीप्ति शर्मा व स्नेह राणा (30 रन, पांच चौके) ने भी अंग्रेज गेंदबाजों की परेशानी बरकरार रखी और सातवें विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी से दल को 400 रनों के पार पहुंचा दिया। अंततः 94 ओवरों बाद स्टम्स उखाड़े गए तो पूजा वस्त्राकर (नाबाद चार रन) ने दीप्ति के साथ नाबाद लौटीं।
इंग्लैंड के लिए लॉरेन बेल ने 84 रन देकर दो विकेट लिए जबकि केट क्रॉस, नैट शाइवर ब्रंट, चार्ली डीन सोफी एक्लेस्टोन के हाथ एक-एक सफलता हाथ लगी है। इंग्लैंड का भाग्य ने भी उनका साथ नहीं दिया क्योंकि उसकी क्षेत्ररक्षकों ने आउट करने के कुछ मौके गंवाए और उनके दोनों डीआरएस भी खराब हो गए।