1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेट कप्तान हीथ स्ट्रीक का निधन, लंबे समय से यकृत के कैंसर से जूझ रहे थे
जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेट कप्तान हीथ स्ट्रीक का निधन, लंबे समय से यकृत के कैंसर से जूझ रहे थे

जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेट कप्तान हीथ स्ट्रीक का निधन, लंबे समय से यकृत के कैंसर से जूझ रहे थे

0
Social Share

हरारे, 3 सितम्बर। जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेट कप्तान हीथ स्ट्रीक का लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद सिर्फ 49 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया। उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की। जिम्बाब्वे की तरफ से 1993 से लेकर 2005 तक 65 टेस्ट और 189 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले स्ट्रीक लंबे समय से यकृत के कैंसर से जूझ रहे थे।

पत्नी नादिन ने फेसबुक पर दी जानकारी

स्ट्रीक की पत्नी नादिन ने फेसबुक पर लिखा, ‘आज सुबह रविवार तीन सितम्बर, 2023 को तड़के मेरे जीवन के सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता को उनके घर से एन्जिल्स के साथ ले जाया गया। वह अपने घर में थे, जहां वह अपने परिवार और निकटतम प्रियजनों के साथ अपने आखिरी दिन बिताना चाहते थे।’

नादिन ने कहा, ‘वह प्यार और शांति से सराबोर थे और वह अकेले नहीं निकले। स्ट्रीकी, हमारी आत्माएं अनंत काल के लिए एक हो गई हैं। जब तक कि मैं तुम्हें फिर से अपने आगोश में नहीं भर लेती।’

गौरतलब है कि जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हेनरी ओलोंगा ने गत माह 23 अगस्त को सोशल मीडिया पर स्ट्रीक के निधन की घोषणा की थी, लेकिन अपने पूर्व कप्तान से संदेश मिलने के बाद उन्होंने कुछ घंटों में ही इसका खंडन कर दिया था। तब तक हालांकि कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपने शोक संदेश जारी कर दिए थे। अब ओेलोंगा ने रविवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा – RIP स्ट्रीकी।

टेस्ट और वनडे में जिम्बाब्वे की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

स्ट्रीक ने टेस्ट क्रिकेट में 216 विकेट लिए तथा 1990 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 189 वनडे में 239 विकेट हासिल किए तथा 13 अर्धशतकों की मदद से 2943 रन बनाए। वह टेस्ट और वनडे में जिम्बाब्वे की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

68 वनडे मैचों में बतौर कप्तान खेले स्ट्रीक

स्ट्रीक ने 68 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिनमें से जिम्बाब्वे ने 18 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 47 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। स्ट्रीक ने 21 टेस्ट मैचों में भी जिम्बाब्वे की कप्तानी की, जिनमें से चार मैचों में उन्हें जीत मिली जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code