पूर्व विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन मनोज कोठारी का 67 वर्ष की उम्र में निधन
कोलकाता, 5 जनवरी। पूर्व विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन मनोज कोठारी का सोमवार को तमिलनाडु के तिरुन्लवेली स्थित एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह जानकारी उनके परिवार के एक सदस्य ने दी।
कोलकातावासी 67 वर्षीय बिलियर्ड्स दिग्गज के शोक संतप्त परिवार में उनकी पत्नी और पुत्र सौरव कोठारी हैं। उनका 10 दिन पहले चेन्नई से 600 किलोमीटर दूर तिरुन्लवेली के कावेरी अस्पताल में लिवर प्रत्यारोपण हुआ था।
मनोज कोठारी के परिवार के एक सदस्य ने बताया, ‘सर्जरी सफल रही थी और तीसरे दिन वह बैठकर बात कर रहे थे। लेकिन कुछ दिन पहले उन्हें फेफड़ों में संक्रमण हो गया था और आज सुबह 7.30 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।’

कोठारी ने 1990 में विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीता था। उनके पुत्र सौरव भी पूर्व विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियन हैं, जिन्होंने 2025 में यह खिताब जीता था। सौरव भी अपने पिता के ही सानिध्य में प्रशिक्षण लेते हुई इस खेल की ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं।
