यूपी : संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी और उनकी पत्नी का सड़क हादसे में निधन
मऊ, 23 अगस्त। डॉ. सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व मौजूदा समय नागपुर के एक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी और उनकी पत्नी की बीती रात मऊ के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
खुद कार ड्राइव कर रहे थे प्रो. त्रिपाठी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊ जिले से देवरिया जाते समय गोरखपुर हाईवे पर कुसुम बाजार के पास हाईवे पर ट्रक से प्रो. त्रिपाठी की कार की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि रास्ते में ड्राइवर को नींद आने पर वीसी ने खुद कार की स्टेयरिंग संभाली थी। इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गए। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं।
मौके पर स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दंपति की मौत हो चुकी थी। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि कि दोनों शवों का यहीं पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुशीनगर के मूल निवासी प्रो. हरेराम त्रिपाठी का संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम था। वह 12 जून, 2021 से 04 जून, 2023 वाराणसी स्थित डॉ. संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के कुलपति रहे और वर्तमान में वह महाराष्ट्र के नागपुर में कविकुल गुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर कार्यरत थे।
