पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पीएम मोदी के प्रधान सचिव-2 नियुक्त
नई दिल्ली, 22 फरवरी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर पद से हाल ही में अवकाश ग्रहण करने वाले शक्तिकांत दास को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई, जब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘प्रधान सचिव-2’ नियुक्त कर दिए गए। गुजरात कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पी के मिश्रा इस समय प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
एक आधिकारिक सरकारी आदेश के अनुसार, तमिलनाडु कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दास का कार्यकाल प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक या अगले आदेश तक होगा। आदेश में कहा गया, ‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शक्तिकांत दास, आईएएस (सेवानिवृत्त) को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव-2 के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी।’
पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया। pic.twitter.com/dgtoZIzoal
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2025
शक्तिकांत दास ने एक सिविल सेवक के रूप में मुख्य रूप से वित्त, कराधान, निवेश और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में काम किया। वह भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर बने और उन्होंने भारत के जी20 शेरपा और 15वें वित्त आयोग के सदस्य के रूप में भी काम किया है।
दास ने 11 दिसम्बर, 2018 को उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के बाद आरबीआई गवर्नर की कुर्सी संभाली थी। गवर्नर बनने से पहले दास आर्थिक मामलों के सचिव और G20 में भारत के शेरपा थे। दास 1980 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं और तमिलनाडु कैडर से आते हैं।
