1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. पूर्व पीएम राजीव गांधी की 79वीं जयंती आज, राहुल गांधी ने पिता को दी श्रद्धांजलि
पूर्व पीएम राजीव गांधी की 79वीं जयंती आज, राहुल गांधी ने पिता को दी श्रद्धांजलि

पूर्व पीएम राजीव गांधी की 79वीं जयंती आज, राहुल गांधी ने पिता को दी श्रद्धांजलि

0
Social Share

नई दिल्ली, 20 अगस्त। लद्दाख पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 1984 से 1989 तक भारत के 7वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करने वाले राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को हुआ था। आज उनकी 79वीं जयंती है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पैंगोंग झील के तट पर आयोजित एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए और उन्होंने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा है – पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता हैं – हर हिन्दुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज सुन रहा हूं।’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं, वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं, जो उन्हें दिया गया है। वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं और बेरोजगारी की समस्या है…लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज से चलना चाहिए।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code