1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का हृदयाघात से निधन, 89 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का हृदयाघात से निधन, 89 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का हृदयाघात से निधन, 89 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

0
Social Share

गुरुग्राम, 20 दिसम्बर। हरियाणा के पांच बार के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला का आज दिन में हृदयाघात से निधन हो गया। 89 वर्षीय कद्दावर नेता चौटाला ने गुरुग्राम स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली।

पिछले एक हफ्ते से अस्वस्थ चल रहे थे INLD अध्यक्ष

शंकर चौक स्थित एम्बिएंस मॉल के पीछे एम्बिएंस केट्रॉनिया सोसाइटी के फ्लैट निवासी चौटाला पिछले एक हफ्ते से अस्वस्थ चल रहे थे। दो दिन पहले ही मेडिसिटी अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिली थी। आईएनएलडी के मीडिया कोऑर्डिनेटर राकेश सिहाग ने बताया कि आज सुबह फिर तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। डबवाली स्थित पैतृक गांव तेजाखेड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया – पीएम मोदी

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। प्रदेश की राजनीति में वे वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ॐ शांति।’

चौटाला का निधन देश व प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति – सीएम सैनी

इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चौटाला के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने प्रदेश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की। देश व हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति।’

हरियाणा की राजनीति में चौटाला एक कद्दावर चेहरा थे

देखा जाए चौटाला की खानदान चार पीढ़ियों से देश व राज्य की राजनीति में सक्रिया है। पूर्व उप प्रधानमंत्री दिवंगत चौधरी देवी लाल के बेटे ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा की राजनीति में एक कद्दावर चेहरा थे। उनके दो बेटे और तीन बेटियां हैं। उनके बेटे अभय सिंह चौटाला और अजय सिंह चौटाला भी राजनीति में सक्रिय हैं। वहीं ओम प्रकाश चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला हरियाणा की पिछली सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे। हालांकि इस बार (2024) चुनाव में चौटाला परिवार को हार का सामना करना पड़ा था।

कुल 5 बार रहे हरियाणा के मुख्यमंत्री

चौधरी देवीलाल के घर में एक जनवरी, 1935 को जन्मे ओम प्रकाश चौटाला ने पहली बार दो दिसम्बर, 1989 को हरियाणा का मुख्यमंत्री संभाला था। 22 मई, 1990 तक सीएम रहने के बाद वह और चार बार 12 जुलाई, 1990 से 17 जुलाई, 1990 तक, 22 मार्च, 1991 से छह अप्रैल, 1991 तक और फिर 24 जुलाई, 1999 से पांच मार्च 2005 तक इस पद पर रहे।

घोटाले के दाग, जेल की यात्रा

हालांकि ओम प्रकाश चौटाला पर घोटाले के दाग भी लगे। जून, 2008 में उनके खिलाफ हरियाणा में 1999-2000 के दौरान 3,206 जूनियर बेसिक शिक्षकों की अवैध भर्ती को लेकर आरोप लगाए गए थे। इसके बाद जनवरी, 2013 में दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें और उनके बेटे अजय सिंह चौटाला को 10 वर्ष की सजा सुनाई। इस मामले की जांच सीबीआई ने की थी। चौटाला की सजा को दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा था।

ओम प्रकाश चौटाला अपनी 10 वर्ष की सजा में से करीब साढ़े नौ वर्ष की सजा काटने के बाद 2 जुलाई, 2021 को तिहाड़ जेल से रिहा हुए। सरकार ने कोविड-19 महामारी के बीच जेलों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कैदियों की संख्या में कटौती की थी। इसकी कारण उन्हें भी रिहाई मिल गई थी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code