पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने फिर साधा निशाना – ‘इंदिरा गांधी की सत्ता चली गई, एक दिन पीएम मोदी भी चले जाएंगे…’
जयपुर, 21 नवम्बर। मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि देश में कई तरह की लड़ाई शुरू होने वाली है, ऐसे में सरकार के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं है। सत्ता हमेशा के लिए नहीं रहने वाली है, ऐसे में देश में माहौल को ज्यादा नहीं बिगाड़ना चाहिए कि वह संभाले भी न संभले।
‘मोदी जी को समझना चाहिए कि सत्ता की पावर तो आती और जाती रहती है‘
सत्यपाल मलिक ने रविवार को यहां राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ (आरयूएसयू) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में फिर से कुछ आंदोलन हो सकते है। किसान फिर से आंदोलन करेंगे तो नौजवान भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।
मलिक ने कहा, ‘मोदी जी को समझना चाहिए कि सत्ता की पावर तो आती और जाती रहती है। इंदिरा गांधी की सत्ता भी चली गई, जबकि लोग कहते थे कि उन्हें कोई नहीं हटा सकता। एक दिन आप भी चले जाएंगे, इसलिए हालात इतने भी न बिगाड़ें कि जिसे सुधारा नहीं जा सके।’
अग्निपथ योजना के कारण कमजोर हो सकती है सेना
गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक पहले भी पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोल चुके है। उनके बयान अकसर सरकार के खिलाफ होते हैं। उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर भी सवाल उठाए और इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस योजना के कारण सेना कमजोर हो सकती है और केवल तीन साल ही सेना में देने से जवानों के अंदर बलिदान की भावना कम हो जाएगी।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जवानों में देश के लिए जो जज्बा पैदा होता है, वह तीन साल की डयूटी के लिए नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि जैसा कि उन्हें मालूम हुआ है कि अग्निवीर सैनिकों को ब्रह्मोस सहित अन्य मिसाइलों और हथियारों की छूने की इजाजत नहीं होगी, ऐसे में यह जवानों के लिए अच्छा नहीं होगा और यह योजना सेना को भी बर्बाद कर रही है।