भारत में कोरोना : 3 दिनों में दूसरी बार कोरोना के 2 हजार से अधिक नए मामले, एक्टिव केस फिर 12 हजार के पार
नई दिल्ली, 20 अप्रैल। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर उछाल मारने लगी है। इस क्रम में तीन दिनों के भीतर दूसरी बार 24 घंटे के दौरान 2,067 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसके सापेक्ष 1,547 लोग स्वस्थ घोषित किए गए जबकि 40 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी अपनी नई बुलेटिन में यह जानकारी साझा की गई।
इससे पहले 18 अप्रैल के अपडेट में भी 2,183 नए केस सामने आए थे। बहरहाल देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,22,006 हो गई है। वहीं एक्टिव केस में 480 की वृद्धि हुई है और सक्रिय मामले बढ़कर अब 12,340 हो गए हैं। यह संख्या गिरकर लगभग 10 हजार तक बची थी।
दिल्ली, यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र व मिजोरम में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश
हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में एक बार फिर हो रही वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम को कड़ी निगरानी रखने और चिंता वाले क्षेत्रों में जरूरत पड़ने पर पहले से ही कदम उठाने के सुझाव दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से मंगलवार को दिल्ली और चार राज्यों को चिट्ठी भी लिखी गई।
#CovidVaccination पर अपडेट ‼️
▪️ राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 186.90 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
▪️ 12-14 आयु वर्ग में 2.50 करोड़ से अधिक डोज़ लगाई गई
▪️ स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.76% है
🔗https://t.co/rK4drjEmUu#LargestVaccineDrive@COVIDNewsByMIB pic.twitter.com/fl46USwZeI
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 20, 2022
दिल्ली में संक्रमण दर में तीन गुना तेजी
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 632 नए मामले आए जबकि संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत दर्ज की गई। राजधानी में सोमवार को कोरोना के 501 मामले मिले थे और संक्रमण दर 7.72 प्रतिशत था। वहीं रविवार को 517 मामले मिले थे। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 11-18 अप्रैल के बीच संक्रमण दर में करीब तीन गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है।