लगातार दूसरे दिन उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 116 अंक फिसला, निफ्टी 35 अंक कमजोर
मुंबई, 24 दिसम्बर। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार का रुख सुस्त रहा और लगातार दूसरे दिन उतार-चढ़ाव के बाद दोनों बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 116 अंक फिसला तो निफ्टी 35 अंक कमजोर हुआ।
सेंसेक्स 85,408.70 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 116.14 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 85,408.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 85,738.18 अंक के उच्च स्तर तक गया और 85,342.19 अंक के निचले स्तर तक गिरा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 13 के शेयर चढ़कर बंद हुए तो 17 में कमजोरी दिखी।
निफ्टी 26,142.10 अंक पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 35.05 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,142.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 24 के शेयर मजबूत रहे तो 26 लाल निशान पर बंद हुए।
इंटरग्लोब एविएशन के स्टॉक सबसे ज्यादा 1.43 फीसदी लुढ़के
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में इंटरग्लोब एविएशन के स्टॉक सबसे ज्यादा 1.43 फीसदी लुढ़के। सन फार्मा, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील के शेयरों में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही। इसके विपरीत ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे।
एफआईआई ने 1,794.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,794.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,812.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत चढ़कर 62.49 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
