1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. BCCI के निर्देश पर KKR का फैसला – बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से किया रिलीज
BCCI के निर्देश पर KKR का फैसला – बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से किया रिलीज

BCCI के निर्देश पर KKR का फैसला – बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से किया रिलीज

0
Social Share

कोलकाता, 3 जनवरी। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के खिलाफ जारी हिंसक घटनाओं से दोनों देशों के बीच उपजी तनावपूर्ण स्थिति के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की की एक फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है।

दरअसल, मुस्तफिजुर को शामिल किए जाने के केकेआर के निर्णय का भारत में काफी विरोध हो रहा था और संत समुदाय व राजनीतिक दलों ने सीधे फ्रेंचाइजी के सह-मालिक प्रख्यात फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को निशाने पर ले लिया था। विवाद बढ़ता देख भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुस्ताफिजुर को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद केकेआर ने यह फैसला किया।

केकेआर ने IPL मिनी नीलामी में मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ में खरीदा था

कोलकाता फ्रेंचाइजी ने पिछले दिनों मिनी नीलामी के दौरान मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ उनकी कड़ी बोली लगी थी. 30 वर्षीय तेज गेंदबाज के लिए यह आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा सौदा साबित हुआ था।

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘केकेआर ये पुष्टि करता है कि आईपीएल की नियामक संस्था के तौर पर बीसीसीआई/आईपीएल ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन से पहले फ्रेंचाइजी को मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया था।’

नियमानुसार एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी शामिल करने की अनुमति

बयान में आगे कहा गया, ‘बीसीसीआई के निर्देशों के तहत सभी जरूरी प्रक्रियाओं और परामर्श के बाद रिलीज करने का फैसला किया गया। बीसीसीआई ने आईपीएल नियमों के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स को एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी शामिल करने की अनुमति दी है। इस बारे में आगे की जानकारी समय पर साझा की जाएगी।’

शाहरुख खान की हुई थी कड़ी आलोचना

उल्लेखनीय है कि भारत ने बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या के बाद वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। इसके बाद से ही मुस्तफिजुर रहमान की आईपीएल 2026 में भागीदारी को लेकर बीसीसीआई पर दबाव बढ़ता जा रहा था। इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई थी और कुछ सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने मौजूदा हालात में बांग्लादेशी खिलाड़ी को शामिल करने पर सवाल उठाए थे। इस आलोचना का दायरा केकेआर के सह-मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान तक भी पहुंच गया था।

2016 से अब तक 8 आईपीएल सीजन खेल चुके हैं रहमान

मुस्तफिजुर रहमान 2016 से अब तक आठ आईपीएल सीजन खेल चुके हैं। वह केवल 2019 और 2020 में टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहे। वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (RR) जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आईपीएल 2026 उन्हें पहली बार केकेआर की जर्सी पहनने का मौका देने वाला था।

सितम्बर में एक दिनी व टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम को बांग्लादेश जाना है

वस्तुतः दोनों देशों के रिश्तों में भी पिछले कुछ समय से तनातनी देखने को मिल रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले साल प्रस्तावित सफेद गेंद की द्विपक्षीय सीरीज को टाल दिया गया था। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शुक्रवार को कहा कि एक दिनी व टी20 सीरीज सितम्बर में बांग्लादेश में खेली जाएगी, लेकिन बीसीसीआई ने अब तक इस शेड्यूल पर कोई ठोस सहमति नहीं दी है और मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए इसके होने की संभावना कम ही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code