1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. विपक्षी दलों की बैठक का पहला दिन : डिनर पर हुई नेताओं की मुलाकात, खड़गे बोले – ‘अच्छी शुरूआत तो आधी मंजिल तय’
विपक्षी दलों की बैठक का पहला दिन : डिनर पर हुई नेताओं की मुलाकात, खड़गे बोले – ‘अच्छी शुरूआत तो आधी मंजिल तय’

विपक्षी दलों की बैठक का पहला दिन : डिनर पर हुई नेताओं की मुलाकात, खड़गे बोले – ‘अच्छी शुरूआत तो आधी मंजिल तय’

0
Social Share

बेंगलुरु, 17 जुलाई। अगले वर्ष प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ भाजपानीत एनडीए सरकार के खिलाफ सशक्त गठबंधन बनाने के लिए प्रयासरत विपक्षी दलों की दूसरी अहम बैठक सोमवार की शाम यहां प्रारंभ हुई।

मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी बैठक

हालांकि दो दिवसीय बैठक के पहले दिन ताज वेस्ट एंड होटल में सिर्फ रात्रिभोज हुआ, जिसकी मेजबानी कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने की। इस डिनर के दौरान 26 दलों के लगभग 50 नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई। इन नेताओं के बीच विभिन्न अहम विषयों पर गंभीर चर्चा मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से आहूत बैठक में होगी।

रात्रिभोज के  बाद  कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने संक्षिप्त बातचीत में कहा, ‘आज कोई बैठक नहीं थी, सिर्फ अनौपचारिक बातचीत हुई रात का खाना भी था। हम कल (मंगलवार, 18 जुलाई) फिर मिलेंगे और फिर सारी बातें बता देंगे।

समान विचारधारा वाले विपक्षी दल राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे पर मिलकर काम करेंगे

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक को लेकर किए गए ट्वीट में लिखा, ‘अच्छी शुरुआत का मतलब है आधा काम हो गया। समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम भारत के लोगों को नफरत, विभाजन, आर्थिक असमानता और लूट की निरंकुश और जनविरोधी राजनीति से मुक्त करना चाहते हैं। हम ऐसा भारत चाहते हैं, जो न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के संवैधानिक सिद्धांतों द्वारा शासित हो। हम ऐसा भारत चाहते हैं, जो सबसे कमजोर व्यक्ति को आशा और विश्वास दे। इस भारत के लिए हम एकजुट हैं।

हमारी बैठक से घबराकर एनडीए को पुनर्जीवित करने की कोशिश की जा रही – रमेश

इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘जो NDA पिछले कई वर्षों से सिर्फ दिखावा बनकर रह गया था, अब उसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की जा रही है। यह 26 विपक्षी दलों के एक साथ आने का सीधा असर है। गत 23 जून को पटना में सफल बैठक हुई थी। बेंगलुरु में बैठक में और अधिक दल भाग ले रहे हैं। इससे घबराकर भाजपा NDA को मजबूत करने का प्रयास कर रही है।

रात्रिभोज में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन, सीताराम येचुरी, नीतीश कुमार, लालू यादव, अरविंद केजरीवाल, महबूबा मुफ्ती व उमर अब्दुल्ला सहित अन्य नेता शामिल हुए। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार अपनी सांसद पुत्री सुप्रिया सुले के साथ मंगलवार बैठक में शिरकत करेंगे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code