उत्तर प्रदेश : चित्रकूट जेल में दो गुटों के बीच फायरिंग, मुख्तार के करीबी सहित 2 की हत्या, गैंगस्टर भी ढेर
लखनऊ, 14 मई। उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल के अंदर शुक्रवार को दिन में दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई, जिसमें दो बदमाशों की हत्या कर दी गई। मारा गया एक बदमाश, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का नजदीकी था। जवाबी काररवाई में जेल पुलिस ने हत्यारे गैंगस्टर को भी मार गिराया।
जेल सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों सुल्तानपुर जेल से चित्रकूट जेल में शिफ्ट किए गए पूर्वांचल के बड़े गैंगस्टर अंशु दीक्षित ने दोपहर में फायरिंग कर मुकीम काला और मेराज की हत्या कर दी। मुकीम काला पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ईनामी गैंगस्टर था वहीं मेराज, मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद मुख्तार अंसारी का खास गुर्गा बन गया था। खैर, फायरिंग के बाद जेल परिसर में प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ पुलिस टीम पहुंच गई।
- अंशु ने पांच कैदियों को बंधक भी बना रखा था
चित्रकूट जेल प्रशासन का कहना है कि अंशु दीक्षित ने मुकीम काला और मेराज अली को मारने के बाद पांच कैदियों को बंधक भी बना लिया था। जेल प्रशासन ने अंशु से कैदियों को छोड़ने की अपील की, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद पुलिस ने एनकाउंटर में अंशु को मार गिराया। इस घटना के बाद जेल में गहन तलाशी अभियान चलाया गया।