अरवल्ली (गुजरात), 18 नवम्बर। गुजरात में अरवल्ली जिले के मोडासा क्षेत्र में मंगलवार को पूर्वाह्न चलती एम्बुलेंस में आग लगने से डॉक्टर व नर्स सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चलती एम्बुलेंस में अचानक आग लगने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस के अनुसार महिसागर जिले के एक परिवार की महिला ने मोडासा में बच्चे को जन्म दिया था। प्रसव के बाद बच्चे को बीमारी होने पर आगे के इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाया जा रहा था। यात्रा के दौरान चलती एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई और उसमें सवार एक डॉक्टर, नर्स, बच्चे के पिता और नवजात शिशु जिंदा जल गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया। घायल हुए दो अन्य लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटनास्थल एक पेट्रोल पंप के सामने था, इसलिए भयानक विस्फोट की आशंका थी, लेकिन दमकल विभाग ने समय पर पहुंचने के साथ आग पर काबू पा लिया।
पुलिस निरीक्षक डीबी वाला ने बताया कि हादसे में नवजात बच्चे, उसके पिता, जिनकी पहचान जिग्नेश मोची (38) के रूप में हुई है, अहमदाबाद के डॉक्टर शांतिलाल रेंतिया (30) और अरवल्ली निवासी नर्स भूरीबेन मनात (23) की मौत हो गई। मोची के दो रिश्तेदार और निजी एम्बुलेंस चालक भी झुलस गए और उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मोडासा टाउन पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। जिला पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह जडेजा ने कहा कि घटना की जांच करने और कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है।
