दिल्ली विधानसभा चुनाव : जूता विवाद में भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज
नई दिल्ली, 15 जनवरी। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को FIR दर्ज की है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने दिल्ली पुलिस को प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा था। आयोग का पत्र मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ जूते बांटने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 15, 2025
भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर आरोप है कि बुधवार को नामांकन भरने से पहले उन्होंने महिलाओं को अपने हाथों से जूते बांटे और कुछ महिलाओं को जूते पहनाए भी। प्रवेश वर्मा के इस कृत्य को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी भड़क गई और उसने चुनाव आयोग से वर्मा के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की थी। AAP इससे पहले भी प्रवेश वर्मा पर पैसे, चादर, चश्मे बांटने और रोजगार मेला लगाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत कर चुकी है।
फिलहाल पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अपनी पत्नी के साथ चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह विंडसर प्लेस स्थित अपने आवास से जामनगर हाउस तक पैदल मार्च निकालते हुए पहुंचे, जहां उन्होंने नामांकन दाखिल किया।