1. Home
  2. अपराध
  3. पंजाब : पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ FIR, बहू के साथ अवैध संबंध और बेटे की हत्या का आरोप
पंजाब : पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ FIR, बहू के साथ अवैध संबंध और बेटे की हत्या का आरोप

पंजाब : पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ FIR, बहू के साथ अवैध संबंध और बेटे की हत्या का आरोप

0
Social Share

चंडीगढ़, 21 अक्टूबर। पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ हरियाणा के पंचकूला के एक थाने में उनके खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में मो. मुस्तफा के साथ उनकी पत्नी व कांग्रेस शासनकाल के दौरान पंजाब सरकार में मंत्री रहीं रजिया सुल्ताना और बहू को भी आरोपित बनाया गया है।

दरअसल, मो. मुस्तफा पर बहू के साथ अवैध संबंध व बेटे अकील अख्तर की हत्या के आरोप लगे हैं। गत 16 अक्टूबर को पूर्व डीजीपी मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध हालात में पंचकूला के मनसा देवी कॉप्लेक्स में मौत हो गई थी।

शुरुआत में परिजनों ने कहा था कि ड्रग ओवरडोज से अकील की मौत हुई थी। लेकिन मलेरकोटला में उनके पड़ोसी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि अकील की हत्या की गई है। यहां तक कि अकील ने भी कुछ महीने पहले एक वीडियो शेयर किया था कि उनकी पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध हैं और ऐसे में उनकी हत्या की जा सकती है।

गौरतलब है कि मो. मुस्तफा 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी है। उन्हें कभी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता था। मुस्तफा का करिअर लंबा और विवादास्पद रहा। पंजाब के डीजीपी (मानवाधिकार) पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए और नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार बन गए।

मो. मुस्तफा को सेवाकाल के दौरान पांच वीरता पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना पंजाब में मलेरकोटला से तीन बार विधायक रहने के साथ कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रही थीं।

एक और वीडियो सामने आने से मामले में ट्विस्ट

इस बीच मो. मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर का एक और वीडियो सामने आने से मामले में ट्विस्ट आ गया है। करीब तीन मिनट के इस वायरल वीडियो में अकील अपने परिवार को क्लीन चिट देते हुए नजर आ रहा है।

मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

फिलहाल राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। पंचकूला की डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि 16 अक्तूबर को सेक्टर-4 एमडीसी, पंचकूला में यह घटना हुई थी। प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई थी। हालांकि, बाद में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट और वीडियो सामने आए थे। पंजाब के मलेरकोटला के रहने वाले शमशुद्दीन ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी और अब हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code