1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. दिल्ली विधानसभा चुनाव : वोटिंग से पहले अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हरियाणा में FIR
दिल्ली विधानसभा चुनाव : वोटिंग से पहले अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हरियाणा में FIR

दिल्ली विधानसभा चुनाव : वोटिंग से पहले अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हरियाणा में FIR

0
Social Share

नई दिल्ली, 4 फरवरी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को होने वाली वोटिंग से कुछ घंटे पहले सत्तारूढ़ आम आदमी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हरियाणा में एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था।

यमुना के पानी में जहरमिलाए जाने का हरियाणा सरकार पर लगाया था आरोप

एडवोकेट जगमोहन मनचंदा नाम के शख्स ने हरियाणा के शाहबाद पुलिस थाने में यह FIR दर्ज कराई है। जगमोहन मनचंदा ने इस बयान को दलगत राजनीति बताते हुए अदालत में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद केजरीवाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 192, 196(1), 197(1), 248(a), 299 के तहत केस दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि गत 27 जनवरी को एक चुनावी रैली में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की तरफ से दिल्ली को उपलब्ध कराए जा रहे पानी की खराब गुणवत्ता का मुद्दा उठाते हुए कहा था, ‘लोगों को पानी से वंचित करना, इससे बड़ा पाप कुछ भी नहीं है। भाजपा अपनी गंदी राजनीति से दिल्ली की जनता को प्यासा छोड़ना चाह रही है। वे हरियाणा से भेजे जा रहे पानी में जहर मिला रहे हैं। यह प्रदूषित पानी इतना जहरीला है कि इसे दिल्ली में मौजूद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की मदद से उपचारित नहीं किया जा सकता। भाजपा दिल्लीवासियों की सामूहिक हत्या करना चाहती है। पर हम ऐसा नहीं होने देंगे।’

चुनाव आयोग ने पूछे थे सवाल

केजरीवाल के इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने उनसे सवाल पूछकर जवाब मांगा था। चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिस के जवाब में केजरीवाल ने इसे जनहित में की गई टिप्पणी बताया था। केजरीवाल ने आयोग की नोटिस पर 14 पृष्ठों का जवाब दिया था। अपने जवाब में उन्होंने कहा था कि ये टिप्पणी दिल्ली में पीने के पानी की बिगड़ती गुणवत्ता से संबंधित तत्काल और चिंताजनक पब्लिक हेल्थ क्राइसिस के संबंध में की गई थी।

केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली हरियाणा से रॉ पानी की आपूर्ति पर निर्भर है। खराब पानी की गुणवत्ता के बारे में दिए गए बयान हरियाणा से प्राप्त रॉ वाटर में गंदगी और गंभीर जहरीला को उजागर करने के लिए किए गए थे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code