भारत-इंग्लैंड क्रिकेट सीरीज का पांचवां टेस्ट पुनर्निर्धारित, अगले वर्ष जुलाई में एजबेस्टन करेगा मेजबानी
लंदन, 22 अक्टूबर। भारत और इंग्लैंड के बीच बीते माह अधूरी छूटी एलवी=इंश्योरेंस टेस्ट सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट पुनर्निर्धारित किया है और अब यह अगले वर्ष जुलाई में खेला जाएगा। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के अनुसार ईसीबी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच एक समझौते के बाद इस बाबत फैसला हुआ। फैसले के तहत पांचवां टेस्ट अब एक जुलाई, 2022 से बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।
भारतीय शिविर में कोरोना मामलों में वृद्धि की आंशका से रद करना पड़ा था मैनचेस्टर टेस्ट
गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच अंतिम टेस्ट मैनचेस्टर के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर 10 से 14 सितम्बर के बीच खेला जाना था। लेकिन मैच की शुरुआत से कुछ घंटे पहले उसे रद करने का फैसला करना पड़ा था, जब भारत ने अपने शिविर के अंदर कोविड-19 मामलों की संख्या में और वृद्धि की आशंका के कारण टीम को मैदान में उतारने में असमर्थता व्यक्त कर दी थी।
फिलहाल स्थगित दौरे को पूरा करने और स्काई टीवी के साथ ईसीबी के प्रसारण सौदे की शर्तों को पूरा करने के लिए ईसीबी ने ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम की एक व्यापक पुनर्व्यवस्था पर बीसीसीआई के साथ सहमति बनाई। नई व्यवस्था के तहत भारत अब एजबेस्टन ग्राउंड पर टेस्ट खेलेगा जबकि भारत ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड 25 अगस्त से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा। पहले यह टेस्ट एजबेस्टन को आवंटित किया गया था।
भारत व इंग्लैंड के बीच सीमित ओवरों की सीरीज अब छह दिनों बाद शुरू होगी
इसके अलावा, इंग्लैंड और भारत के बीच सफेद गेंद की प्रस्तावित सीरीज अब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से छह दिनों बाद शुरू होगी। एजबेस्टन अब नौ जुलाई को टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी करेगा। पहले उसे वनडे इंटरनेशनल की मेजबानी करनी थी।
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘हम बहुत खुश हैं कि हमने अब तक खेली गई शानदार सीरीज का उपयुक्त अंत बनाने के लिए बीसीसीआई के साथ एक समझौता किया है। मैं इस मैच को फिर से शेड्यूल करने की अनुमति देने में दिखाए गए सहयोग के लिए शामिल सभी पक्षों का बहुत आभारी हूं। मैं इन परिवर्तनों को उनके समर्थन और समझ के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।’
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ईसीबी को धन्यवाद दिया
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज का अब अपना सही निष्कर्ष होगा। चार टेस्ट मैच दिलचस्प थे और हमें एक उपयुक्त समापन की आवश्यकता थी। पिछले दो महीनों में, बीसीसीआई और ईसीबी चर्चा में लगे हुए थे और हमारे प्रयासों का उद्देश्य एक उपयुक्त विंडो की तलाश करना था। मैं ईसीबी को उनकी समझ और सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने में धैर्य के लिए धन्यवाद देता हूं।’
अगले वर्ष प्रस्तावित सीरीज का संशोधित कार्यक्रम :
1-5 जुलाई : पुनर्निर्धारित पांचवां टेस्ट (एजबेस्टन)।
7 जुलाई – पहला टी20 (एजेस बाउल)।
9 जुलाई – दूसरा टी20 (एजबेस्टन)।
10 जुलाई – तीसरा टी20 (ट्रेंट ब्रिज)।
12 जुलाई – पहला वनडे ( किआ ओवल)।
14 जुलाई – दूसरा वनडे (लॉर्ड्स)।
17 जुलाई – तीसरा वनडे (अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड)।