यूक्रेन के रेलवे स्टेशन पर भीषण रूसी मिसाइल हमले, हर तरफ बिखरी लाशें, 50 लोगों की मौत
कीव, 9 अप्रैल। रूस की मिसाइल के यूक्रेन के भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को टकराने से वहां एकत्र हजारों लोगों में से पांच बच्चों सहित कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि हमले के समय स्टेशन अधिकतर महिलाएं और बच्चे से भरा हुआ था जो कि रूस के हमले से बचने के लिए उस क्षेत्र से भागने का प्रयास कर रहे थे।
यूक्रेन के अभियोजक-जनरल के कार्यालय ने बताया कि क्रामाटोर्स्क रेलवे स्टेशन की फोटो में हमले में मारे गए लोगों के शवों को जमीन पर एक रॉकेट के अवशेष के साथ तिरपाल से ढके हुआ दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि हमले के समय स्टेशन के अंदर और आसपास करीब 4,000 नागरिक मौजूद थे। डोनबास क्षेत्र में लड़ाई तेज होने से पहले लोगों से इस क्षेत्र को छोड़ने के लिए कहा जा रहा है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और अन्य नेताओं ने रूस की सेना पर जानबूझकर स्टेशन पर हमला करने का आरोप लगाया। जबकि रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी सेना इस तरह की मिसाइल का इस्तेमाल नहीं करती है।
- रूस की सेना उत्तरी यूक्रेन से पूरी तरह से हटी
इस बीच ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को अपने नए अपडेट में घोषणा की है कि रूस की सेना उत्तरी यूके्रन से बेलारूस और रूस की तरफ से पूरी तरह से हट गई है। मंत्रालय के अनुसार, ‘इनमें से सेना को डोनबास में लड़ने के लिए पूर्वी यूक्रेन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा जिसमें डोनेट्स्क और लुहान्स्क के अलगाववादी क्षेत्र शामिल हैं।’ इनमें से कई बलों को पूर्व में तैनात करने के लिए पहले तैयार करना होगा।