गुजरात : अहमदाबाद के अस्पताल में लगी भीषण आग, 125 से ज्यादा मरीजों को सुरक्षित बचाया गया
अहमदाबाद, 30 जुलाई। गुजरात के अहमदाबाद शहर में 10 मंजिला अस्पताल के बेसमेंट में रविवार तड़के आग लग गई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर करीब 125 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक एम डी चंपावत ने बताया कि घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, अस्पताल में निर्माण कार्य चल रहा था और इसके बेसमेंट में काफी सामान रखा था, जिसमें आग लगने की वजह से वहां बड़े पैमाने पर धुंआ फैल गया। चंपावत ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, तड़के साढ़े चार बजे राजस्थान हॉस्पिटल के बेसमेंट में आग लग गई।
उन्होंने कहा, ‘‘दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। अस्पताल के बेसमेंट से लगातार धुंआ निकल रहा है। करीब 125 मरीजों को एहतियात के तौर पर अस्पताल से बाहर ले जाया गया है।’’ रास्थान अस्पताल का संचालन एक परमार्थ ट्रस्ट करता है।