PMO के नकली अफसर ने महीनों तक बनाया बेवकूफ…कश्मीर में पकड़ा गया
श्रीनगर, 17 मार्च। गुजरात का एक ठग खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का वरिष्ठ अधिकारी बताकर कश्मीर में हैल्थ रिसॉर्ट्स के दौरे किए और इतना ही नहीं उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा भी दी गई। बता दें कि इस बहरूपिए का नाम किरण भाई पटेल है जो इस साल की शुरुआत में श्रीनगर के अपने दो दौरों के दौरान अधिकारियों के साथ कई बैठकें भी की।
पटेल ने खुद को पीएमओ का एडिशनल डायरेक्टर बताया जिसके बाद करीब 10 दिन पहले गिरफ्तार कर लिय़ा गया। गुरुवार को मजिस्ट्रेट द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद यह मामला सामने आया।
इस ठग ने घाटी में अपनी पहली यात्रा फरवरी में की थी इस दौरान उसने अर्धसैनिक बल और पुलिस की सुरक्षा के साथ उसके विभिन्न स्थानों की यात्राए की। इतना ही नहीं यह बहरूपिया सामने आए वीडियो में पैरामिलिट्री गार्डों के साथ बडगाम के दूधपथरी में बर्फ के बीच से गुजरता हुआ नजर आ रहा है और तो और श्रीनगर में क्लॉक टॉवर लाल चौक के सामने फोटो भी खिंचवाई।
सूत्रों का कहना है कि पटेल ने गुजरात से अधिक पर्यटकों को लाने के तरीकों और दूधपथरी को एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने के बारे में चर्चा करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठकें भी की थीं।
सूत्रों ने कहा कि एक आईएएस अधिकारी, जो कि जिला मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हैं, उन्होंने पिछले महीने एक “वरिष्ठ पीएमओ अधिकारी” की यात्रा के बारे में पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को पीएमओ के एक अधिकारी के रूप में इस ठग के बारे में सतर्क किया और जिसके बाद उसे श्रीनगर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया।