विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोले – मोदी सरकार की विदेश नीति जन केंद्रित
नई दिल्ली, 30 मई। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सोमवार को कहा कि भारत की विदेश नीति अब जन केंद्रित हो चुकी है, जो देश की सुरक्षा, सहयोग, संस्कृति और समृद्धि सुनिश्चित करने के साथ विश्व पटल पर भारत को उच्च स्थान दिलाने के लिए प्रयत्नशील है।
मोदी सरकार के आज आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर विदेश मंत्री ने देश की विदेश नीति के प्रमुख बिन्दुओं पर प्रकाश डाला कि ‘मोदी विदेश नीति’ के आठ वर्षों में जनता केंद्र में रही है। उन्होंने कहा, ‘यह ऐसी कूटनीति है, जो हमारे विकास, सुरक्षा और सभ्यता के लिए समर्पित है।’
विदेश मंत्री ने कहा कि पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया में आमूलचूल बदलाव, त्वरित, भ्रष्टाचार मुक्त एवं लोगों के स्थान के नजदीक डेलिवरी सुनिश्चित की गई है। कोविड काल में वंदे भारत मिशन, यूक्रेन में ऑपरेशन गंगा आदि विदेशों में भारतीयों की सुरक्षा के संकल्प के प्रमाण हैं।
उन्होंने कहा कि वैश्विक कार्य स्थलों पर नागरिकों को समर्थन एवं सहयोग देना, संकटग्रस्त भारतीयों एवं कामगारों के कल्याण के लिए कोष का विस्तार, भारतीय प्रतिभाओं, पेशेवरों, कामगारों एवं विद्यार्थियों के लिए काम करने के अधिक अवसर, भारतीय निवेश एवं निर्यात तथा देश में रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करना तथा भरोसे मंद संबंधों से राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देकर वैश्विक प्रभाव बढ़ाना, हमारी विदेश नीति के नये आयाम हैं।