टी20 सीरीज : अभिषेक व रिंकू की विस्फोटक पारियों से टीम इंडिया को 1-0 की बढ़त, पहले मैच में न्यूजीलैंड 48 रनों से हारा
नागपुर, 21 जनवरी। युवा ओपनर अभिषेक शर्मा (84 रन, 35 गेंद, आठ छक्के, पांच चौके) व रिंकू सिंह (नाबाद 44 रन, 20 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) की विस्फोटक पारियां न्यूजीलैंड पर कुछ ज्यादा ही भारी गुजरीं और टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के तहत बुधवार को यहां खेले गए पहले मुकाबले में कीवियों को 48 रनों से शिकस्त देने के साथ 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली।
India cruise to victory in the first T20I against New Zealand in Nagpur 👊#INDvNZ 📝: https://t.co/Zmea55Jcy8 pic.twitter.com/zfCzURuMJ6
— ICC (@ICC) January 21, 2026
अभिषेक ने 35 गेंदों पर ठोके 84 रन, भारत 238 रनों तक जा पहुंचा
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने अभिषेक व रिंकू के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव (32 रन, 22 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व हार्दिक पंड्या (25 रन, 16 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के उपयोगी अंशदानों से सात विकेट पर 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
For his authoritative opening act, Abhishek Sharma bags the Player of the Match award 🏅
Relive his knock ▶️ https://t.co/WSNLEfd35F#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @OfficialAbhi04 pic.twitter.com/3mCtrzuub2
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
फिलिप्स की तूफानी कोशिश के बावजूद कीवी 190 रनों तक जा सके
जवाबी काररवाई में ग्लेन फिलिप्स (78 रन, 40 गेंद, छह छक्के, चार चौके) की तूफानी कोशिश के बावजूद कीवी टीम शिवम दुबे (2-28) व वरुण चक्रवर्ती (2-37) और उनके साथी गेंदबाजों के सामने सात विकेट पर 190 रनों तक ही पहुंच सकी।
A commanding performance! 🔝#TeamIndia win by 4⃣8⃣ runs in Nagpur to take a 1⃣-0⃣ lead in the 5-match T20I series 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/ItzV352h5X#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BuAT0BluHk
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
फिलिप्स की रॉबिन्सन व चैपमन संग अर्धशतकीय साझेदारियां
दरअसल, न्यूजीलैंड की शुरुआत ही गड़बड़ हो गई, जब पहली नौ गेंदों के भीतर अर्शदीप सिंह (1-31) व पंड्या (1-20) ने एक रन पर दो बल्लेबाजों को लौटा दिया। हालांकि उसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने ओपनर टिम रॉबिन्सन (21 रन, 15 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व मार्क चैपमन (39 रन, 24 गेंद, दो छक्के, चार चौके) संग क्रमशः 51 व 79 रनों की भागीदारी से स्थिति संभाली।

फिलिप्स को 14वें ओवर में अक्षर पटेल (1-42) ने लौटाया तो फिर एक दिनी सीरीज के ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ डेरिल मिचेल (28 रन, 18 गेंद, चार चौके) व क्रिस्टियन क्लार्क (नाबाद 20 रन, 13 गेंद, दो गेंद) सिर्फ न्यूजीलैंड की पराजय का अंतर कम कर सके।
अभिषेक व सूर्या के बीच 47 गेंदों पर उड़ गए 99 रन
इसके पूर्व भारत ने तेज शुरुआत की, लेकिन संजू सैमसन (10 रन, सात गेंद, दो चौके) दूसरे ही ओवर में काइल जैमिसन (2-54) के खिलाफ 15 के योग पर लौट गए। उधर ईशान किशन (आठ रन, पांच गेंद, दो चौके) भी जल्द ही जैकब डफी (2-27) के शिकार बन गए। फिलहाल टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक ने मेहमान गेंदबाजों पर कोई रहमी नहीं बरती। सिर्फ 22 गेंदों पर पचासा ठोक देने वाले पंजाब के इस वामहस्त बल्लेबाज ने कप्तान सूर्या संग तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 99 रन की विद्युतीय साझेदारी कर दी।

मिचेल सैंटनर (1-37) ने 11वें ओवर में सूर्या के विकेट के साथ शतक से एक रन पहले आक्रामक साझेदारी तोड़ी तो पंड्या की मौजूदगी में अभिषेक व शिवम दुबे (नौ रन, चार गेंद, एक छक्का) त्वरित अंतराल पर निकल गए। लेकिन अब रिंकू की बारी थी, जिन्होंने मोर्चा संभाला और दल को अभेद्य लक्ष्य प्रदान करने में सफल रहे।
रायपुर में 23 जनवरी को खेला जाएगा दूसरा मैच
दोनों टीमें अब 23 जनवरी को रायपुर में दूसरा टी20 मुकाबला खेलेंगी। सीरीज के अन्य तीनों मैच क्रमशः गुवाहाटी (25 जनवरी), विशाखापत्तनम (28 जनवरी) व तिरुवनंतपुरम (31 जनवरी) में खेले जाएंगे।
