अफगानिस्तान : काबुल में रूसी दूतावास के बाहर विस्फोट, 10 की मौत, 8 घायल
काबुल, 5 सितम्बर। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के बाहर सोमवार को हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। स्पुतनिक न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी। दूतावास के पास एस्टीकलाल अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, 10 मृतकों और कई घायलों को चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया।
विस्फोट में रूसी राजयनयिक भी घायल
खामा प्रेस के अनुसार काबुल में रूसी दूतावास के पास पूर्वाह्न करीब 11 बजे विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में एक रूसी राजनयिक भी घायल हो गया। यह विस्फोट उस समय हुआ, जब एक रूसी राजनयिक वीजा के लिए बाहर कतार में खड़े लोगों के नाम पुकारने के लिए निकल कर आया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तालिबान ने विस्फोट की तत्काल पुष्टि नहीं की और न ही किसी के हताहत होने का ब्योरा दिया। अब तक किसी संगठन ने इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।