गाधी जयंती पर अमित शाह की अपील – हर परिवार सालाना 5000 रुपये का खादी का सामान खरीदे
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वदेशी को बढ़ावा देने और साल 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हर परिवार से हर साल 5,000 रुपये का खादी का सामान खरीदने की अपील की है।
शाह ने यहां खादी ग्रामोद्योग भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर गुरुवार को खादी महोत्सव 2025 की शुरुआत करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने आजादी के अभियान में कई ऐसे विचारों को चुना जो भविष्य के भारत का नक्शा तैयार करने में महत्वपूर्ण साबित हुए। उसी में दो बड़े विचार स्वदेशी और खादी थे।दोनों को आजादी की लड़ाई से अलग नहीं किया जा सकता।
गाँधी जी ने खादी के माध्यम से स्वदेशी को स्वावलंबन व आत्मगौरव की पहचान बनाया था।
आज नई दिल्ली स्थित ‘खादी इंडिया’ में महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही, ‘खादी दिवस’ पर खादी के उत्पाद भी खरीदे। मैं अपने जीवन में पिछले कई दशकों से खादी का ही अधिकतर उपयोग… pic.twitter.com/bWYgZU3lwg
— Amit Shah (@AmitShah) October 2, 2025
उन्होंने कहा कि बहुत लंबे समय तक इन दोनों विचारों को भुला दिया गया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें पुनर्जीवित किया है।उन्होंने कहा, “इन दोनों अभियानों को सफल करने के लिए मैं आज देश की जनता से अपील करता हूं कि हर परिवार कम से कम 5,000 रुपये का खादी (का सामान) सालान खरीदे।
चाहे आप चादर या तकिये का खोल ले लीजिये, चाहे पर्दे या तौलिये। ये चीजें जब आप खरीदते हैं तो आप किसी के लिए रोजगार का कारण बनते हैं। और जब आप स्वदेशी का व्रत अपनाते हैं तो 2047 तक भारत को दुनिया में सर्वोच्च स्थान तक ले जाने के लिए एक महत्वाकांक्षी अभियान के साथ अपने-आप को जोड़ते हैं।”
महात्मा गाँधी जी ने खादी को स्वाधीनता, स्वावलंबन और स्वदेशी का माध्यम बनाया। आजादी के बाद भुला दी गई खादी को मोदी सरकार ने फिर से जन-जन के उपयोग की वस्तु बनाई है। गाँधी जयंती पर नई दिल्ली के खादी इंडिया में खादी वस्तुओं की खरीददारी कर सभी से खादी अपनाने और खरीदने का आह्वान किया। pic.twitter.com/RlJSaVMqFJ
— Amit Shah (@AmitShah) October 2, 2025
उन्होंने लोगों से खादी और स्वेदशी के अभियान को ताकत देने तथा अपने स्वभाव का हिस्सा बनाने की अपील की और कहा कि हमें ये दोनों अभियान अगली पीढ़ी को भी देकर जाना चाहिये। खादी महोत्सव के दौरान दो अक्टूबर से पांच नवंबर तक खादी के सभी सामानों पर 20 प्रतिशत और खादी ग्रामोद्योग के तहत बने अन्य सामानों पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
शाह ने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों के कारण फिर से खादी एक प्रकार से जन-जन की उपयोग की चीज बनी है। उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि 2014 से आज तक खादी में कई गुणा की बढ़ोतरी हुई। आज खादी ग्रामोद्योग का टर्नओवर 1.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। हजारों परिवारों ने तय किया कि हमारे परिवार में कोई विदेशी वस्तु का उपयोग नहीं होगा। हजारों-लाखों दुकानदारों ने तय किया है कि हमारी दुकान में विदेशी माल की बिक्री नहीं होगी।
