एपस्टीन सेक्स स्कैंडल में बड़ा खुलासा : 3 लाख दस्तावेज सार्वजनिक, लड़कियों के साथ हॉट-टब में नहाते दिखे क्लिंटन
वॉशिंगटन डीसी, 20 दिसंबर | अमेरिका के बहुचर्चित जेफ्री एपस्टीन सेक्स स्कैंडल में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा सामने आया है। अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी जांच के तहत करीब तीन लाख दस्तावेज सार्वजनिक कर दिए हैं। इन दस्तावेजों में कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों की तस्वीरें और रिकॉर्ड शामिल हैं।
जारी किए गए दस्तावेजों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप सिंगर माइकल जैक्सन, हॉलीवुड अभिनेता क्रिस टकर और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू जैसे दिग्गजों की तस्वीरें सामने आई हैं। कुछ तस्वीरों में बिल क्लिंटन को लड़कियों के साथ हॉट-टब और स्विमिंग पूल में नहाते तथा पार्टी करते हुए देखा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, दस्तावेज पहले चार सेट में जारी किए गए थे। इसके कुछ घंटे बाद एक और सेट सार्वजनिक किया गया, जिससे कुल पांच सेट में ये रिकॉर्ड सामने आए हैं। इन सेट्स में करीब 3,500 से अधिक फाइलें शामिल हैं, जिनका कुल डेटा 2.5 जीबी से भी अधिक बताया जा रहा है। हालांकि, कई तस्वीरों और दस्तावेजों को लेकर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे किस स्थान पर और किस समय लिए गए थे।
अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट का कहना है कि ये दस्तावेज जांच प्रक्रिया के तहत सार्वजनिक किए गए हैं, ताकि मामले से जुड़े तथ्यों को सामने लाया जा सके। एपस्टीन सेक्स स्कैंडल पहले ही वैश्विक स्तर पर सुर्खियों में रहा है और अब इन नए दस्तावेजों के सामने आने के बाद एक बार फिर यह मामला अंतरराष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गया है।
