1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-18 : इंग्लिस-प्रियांस ने पंजाब किंग्स को दिलाया क्वालीफायर 1 का टिकट, MI को एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा
आईपीएल-18 : इंग्लिस-प्रियांस ने पंजाब किंग्स को दिलाया क्वालीफायर 1 का टिकट, MI को एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा

आईपीएल-18 : इंग्लिस-प्रियांस ने पंजाब किंग्स को दिलाया क्वालीफायर 1 का टिकट, MI को एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा

0
Social Share

जयपुर, 26 मई। सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार की रात सूर्यकुमार यादव (57 रन, 39 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के पचासे पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश (73 रन, 42 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) व युवा ओपनर प्रियांश आर्य (62 रन, 35 गेंद, दो छक्के, नौ चौक) के दमदार अर्धशतकीय प्रहार भारी पड़े और पंजाब किंग्स (PBKS) ने नौ गेंदों के शेष रहते सात विकेट की प्रभावशाली जीत से न सिर्फ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) की अंक तालिका में खुद को शीर्ष पर पहुंचा दिया वरन क्वालीफायर 1 का टिकट भी पा लिया। वहीं पांच बार के पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) को चौथे स्थान पर रहने के कारण अब एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा।

प्रियांश व इंग्लिस के बीच 59 गेंदों पर 109 रनों की धांसू भागीदारी

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मुंबई इंडियंस ने सूर्या के अलावा अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट प्रयासों से सात विकेट पर 184 रन बनाए थे। जवाब में प्रियांश व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जोश इंग्लिस के बीच दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 59 गेंदों पर हुई 109 रनों की विस्फोटक शतकीय भागीदारी से पंजाब किंग्स ने 18.3 ओवरों में तीन विकेट पर 187 रन बना लिए।

RCB vs LSG मैच से तय होगी क्वालीफायर 1 व एलिमिनेटर की लाइनअप

इस परिणाम के साथ ही पंजाब किंग्स ने लीग दौर के सभी 14 मैच खेलकर नौ जीत (व एक रद मैच) से 19 अंक बटोरे और मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) व लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच लखनऊ में खेले जाने वाले लीग चरण के 70वें व अंतिम मैच से पहले अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। अब आरसीबी (13 मैचों में 17 अंक) की हार व जीत से फैसला होगा कि पंजाब किंग्स के सामने क्वालीफायर 1 में आरसीबी या गुजरात टाइटंस (14 मैचों में 18 अंक) के बीच कौन टीम होगी।

क्वालीफायर 1 व एलिमिनेटर का ये है समीकरण

यदि आरसीबी की टीम जीती तो क्वालीफायर एक में पंजाब किंग्स के सामने होगी और एलिमिनेटर में तीसरे व चौथे स्थान की टीमों यानी GT का सामना मुंबई इंडियंस से होगा, जिसने 14 मैचों में आठ जीत व छह पराजय से 16 अंक जुटाए। लेकिन यदि प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके एलएसजी की जीत हुई तो फिर आरसीबी का सामना एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से होगा और क्वालीफायर 1 में शीर्ष दो टीमें यानी पंजाब किंग्स व गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी।

प्रियांश व इंग्लिस ने मुंबइया खेमे को मायूस कर दिया

मैच पर नजर दौड़ाएं तो चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने प्रभसिमरन सिंह (13 रन, 16 गेंद, एक छक्का, एक चौका) पांचवें ओवर में 34 के योग पर बुमराह के शिकार बन गए। लेकिन इसके बाद प्रियांश व इंग्लिस ने आक्रामक बल्लेबाजी से मुंबइया खेमे को मायूस कर दिया। मौजूदा सत्र में एक सैकड़ा ठोक चुके प्रियांश ने शतकीय भागीदारी के दौरान जहां दूसरा पचासा पूरा किया वहीं इंग्लिस सत्र का पहला, लेकिन निर्णायक अर्धशतक जड़ने में सफल रहे।

कप्तान श्रेयस ने PBKS के लिए जड़ा विजयी छक्का

मिचेल सैंटनर (2-41) ने 15वें ओवर में प्रियांश को लौटाकर भागीदारी तोड़ी तो इंग्लिस को कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 26 रन, 16 गेंद, दो छक्के, एक चौका) का साथ मिला। हालांकि इंग्लिस 18वें ओवर में सैंटनर के दूसरे शिकार बने। लेकिन श्रेयस ने त्वरित अंदाज में दो छक्के जड़कर टीम की जीत सुनिश्चत कर दी।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व मुंबई इंडियंस की पारी में ओपनरद्वय रयान रिकेल्टन (27 रन, 20 गेंद, पांच चौके) व रोहित शर्मा (24 रन, 21 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने पहले विकेट के लिए 31 गेंदों पर 45 रन जोड़े। लेकिन यह सबसे बड़ी भागीदारी बनकर रह गई क्योंकि यह भागीदारी टूटने के बाद सूर्या को सामने वाले छोर पर कोई टिककर साथ देने वाला बल्लेबाज नहीं मिला।

सूर्या ने जड़ा मौजूदा सत्र का पांचवां अर्धशतक

मौजूदा सत्र का पांचवां पचासा जड़ने वाले सूर्या के साथ 44 रनों की दूसरे सबसे बड़ी भागीदारी कप्तान हार्दिक पंड्या (26 रन, 15 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने पांचवें विकेट के लिए की। नमन धीर (20 रन, 12 गेंद, दो छक्के) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके। वहीं सूर्या को पारी की अंतिम गेंद पर अर्शदीप सिंह (2-28) ने लौटाया। अर्शदीप के अलावा मार्को येंसन व विजयकुमार व्यस्क ने भी दो-दो विकेट लिए।

मंगलवार का मैच : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (लखनऊ, शाम 7.30 बजे)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code