1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. हैदराबाद टेस्ट : ओलिवर पोप के नाबाद शतक से इंग्लैंड की संघर्षपूर्ण वापसी, चौथे दिन जीत के लिए उतरेगी टीम इंडिया
हैदराबाद टेस्ट : ओलिवर पोप के नाबाद शतक से इंग्लैंड की संघर्षपूर्ण वापसी, चौथे दिन जीत के लिए उतरेगी टीम इंडिया

हैदराबाद टेस्ट : ओलिवर पोप के नाबाद शतक से इंग्लैंड की संघर्षपूर्ण वापसी, चौथे दिन जीत के लिए उतरेगी टीम इंडिया

0
Social Share

हैदराबाद, 27 जनवरी। मध्यक्रम बल्लेबाज ओलिवर पोप ने एक समय संकट में घिरे इंग्लैंड को न सिर्फ संभाला वरन उनके धैर्यपूर्ण नाबाद शतकीय प्रहार (148 रन, 208 गेंद, 17 चौके) के सहारे मेहमान टीम यहां भारत के साथ खेले जा रहे प्रथम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन संघर्षपूर्ण वापसी करने में कुछ हद तक सफल हो गई।

इंग्लैंड को 126 रनों की बढ़त, दूसरी पारी के चार विकेट शेष

उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में गेंद और बल्ले के बीच दिलचस्प संघर्ष के दौरान जब स्टंप्स उखाड़े गए तो इंग्लैंड ने छह विकेट पर 316 रन बना लिए थे, जो एक समय 163 पर पांच विकेट गंवाकर संकट में फंसता प्रतीत हो रहा था। खैर, टेस्ट करिअर का पांचवां शतक लगा चुके चेल्सी के 26 वर्षीय बल्लेबाज पोप के साथ पुछल्ले रेहान अहमद (नाबाद 16 रन, 31 गेंद, दो चौके) क्रीज पर थे और इंग्लैंड की कुल बढ़त 126 रनों तक पहुंची थी।

इसके पूर्व 7-421 से आगे बढ़ी भारतीय पारी 121 ओवरों में 436 रनों पर समाप्त हुई थी। रवींद्र जडेजा (87 रन, 180 गेंद, दो छक्के, सात चौके), केएल राहुल (86) व यशस्वी जायसवाल (80) की प्रतापी पारियों से भारत पहली पारी में 190 रनों की बढ़त हासिल करने में सफल हुआ। अब तक जो तस्वीर उभरी है, उसे देखते हुए यह कहने में कोई हर्ज नहीं कि अब भी मैच के सारे सूत्र टीम इंडिया के हाथ में हैं, जो चौथे दिन जीत की औपचारिकता पूरी कर सकती है। इसमें पहली जिम्मेदारी गेंदबाजों पर है, जिन्हें यथाशीघ्र इंग्लैंड के बचे चार विकेट निकालने होंगे।

लंच के लगभग एक घंटे पहले इंग्लैंड ने दूसरी पारी शुरू की तो जैक क्रॉली (31 रन, 33 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व बेन डकेट (47 रन, 52 गेंद, सात चौके) ने भारतीय गेंदबाजों का अच्छा जवाब दिया। हालांकि यह भागीदारी 10वें ओवर में 45 रनों पर टूट गई, जब तेजी दिखाने के चक्कर में क्रॉली को रविचंद्रन अश्विन (2-93) ने स्लिप रोहित शर्मा से कैच करा दिया।

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन का रिकॉर्ड अब जो रूट के नाम

हालांकि दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों का वर्चस्व दिखा, जब इंग्लैंड ने 83 रनों की वृद्धि पर चार विकेट खो दिए। लंच (1-89) बाद जसप्रीत बुमराह (2-29) ने डकेट को बोल्ड मारकर गेट खोला। बुमराह ने अगले ओवर में जो रूट को पगबाधा कर दिया, जो दो रन बनाने के बावजूद रिकी पोंटिंग (2555) को पीछे छोड़ भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन (2557) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। जॉनी बेयरर्स्टो (10) व कप्तान बेन स्टोक (2) भी जडेजा और अश्विन के सामने नहीं टिक सके।

पोप व बेन फोक्स के बीच 112 रनों की साझेदारी

लेकिन दूसरे छोर पर बीच-बीच में परेशानियों के बावजूद विकेट पर जम चुके ओली पोप को विकेटकीपर बेन फोक्स (34 रन, 81 गेंद, दो चौके) का साथ मिला। दोनों ने न सिर्फ सिर्फ चाय (5-172) निकाली वरन छठे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी से मेहमानों को बिखरने से बचा लिया।

भारत के खिलाफ पहला शतक जमाने वाले पोप ने स्पिनर्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप से काफी रन बटोरे। हालांकि 110 के निजी स्कोर पर उन्हें जीवनदान भी मिला, जब जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में वह बैकवर्ड स्क्वाएर लेग पर अक्षर पटेल के हाथों कैच होने से बचे। अंततः 67वें ओवर में 275 के योग पर यह भागीदारी टूटी, जब वामहस्त स्पिनर अक्षर पटेल ने नीची गेंद पर फोक्स को बोल्ड किया। हालांकि पोप ने रेहान के साथ मिलकर बचे 10 ओवरों में 41 रन जोड़कर अन्य कोई क्षति नहीं होने दी।

स्कोर कार्ड

इससे पहले सुबह भारतीय पारी 11 ओवरों तक ही चल सकी और 54 मिनट में बचे हुए तीनों विकेट एक ही स्कोर (436) पर गिर गए। चौथे टेस्ट शतक से 13 रनों के फासले पर जडेजा को जो रूट (479) ने दिन के 10वें ओवर में पगबाधा किया और अगली ही गेंद पर बुमराह (0) बोल्ड हो गए। पिछली शाम के दूसरे नाबाद बल्लेबाज अक्षर पटेल (44 रन, 100 गेंद, एक छक्का, सात चौके) को अगले ओवर में रेहान अहमद (2-105) ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code