जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ सेना का मुठभेड़ जारी, बांदीपोरा में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को किया ढेर
श्रीनगर, 6 नवंबर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया। सेना ने बुधवार को बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। वहीं, बांदीपोरा अभियान मंगलवार को अपराह्न में चुंटावाड़ी कैतसन इलाके में शुरू हुआ। सेना के मुताबिक संयुक्त बलों ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
अधिकारियों ने कहा, “घेराबंदी किए जाने के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया। इसके बाद हुई मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है।” उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों को कुछ चोटें भी आई हैं।
सेना की श्रीनगर चिनार कोर ने एक्स पर पोस्ट में बांदीपोरा में एक आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि की और कहा कि अभियान जारी है। कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में मंगलवार देर रात एक अलग मुठभेड़ हुई। इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई। अधिकारियों ने कहा, “सुरक्षा बल आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं।”