एलन मस्क का एलान- राष्ट्रपति पद के चुनाव में बाइडेन को वोट नहीं दूंगा
वाशिंगटन, 30 नवंबर। प्रसिद्ध उद्योगपति एलन मस्क ने कहा है कि वह चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को वोट नहीं देंगे।मस्क ने बुधवार को द न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए साक्षात्कार में कहा, “मुझे लगता है कि मैं श्री बाइडेन को वोट नहीं दूंगा।”
उन्होंने कहा कि बाइडेन द्वारा टेस्ला को व्हाइट हाउस में एक इलेक्ट्रिक वाहन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित नहीं करने से उनका अपमान हुआ, जबकि कंपनी अन्य उपस्थित लोगों की तुलना में अधिक इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए किसी का समर्थन देने का फैसला नहीं लिया है।
बता दें कि अमेरिका में हर चार साल पर राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होते हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख लगभग तय होती हैं। साल 2020 की बात करें तो 7 नवंबर को जो बाइडेन को 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित किया गया।
लेकिन ट्रंप समर्थकों को इस चुनाव पर भरोसा नहीं था, जिसके बाद उन्होंने 6 जनवरी को अमेरिका के कैपिटल हिल पर हमला कर दिया। हालांकि इसके बावजूद भी 20 जनवरी को जो बाइडेन ने राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।