एलन मस्क बने ट्विटर के मालिक तो पूर्व प्रेमिका एंबर हर्ड ने डिलीट किया अकाउंट
वॉशिंगटन, 4 नवम्बर। हाल ही में एलन मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया था और वह इसके नए बॉस हैं। एलन के ट्विटर के मालिक बनने के बाद उनकी पूर्व प्रेमिका व हॉलीवुड एक्ट्रेस एंबर हर्ड चर्चा में आ गई थीं। इसके बाद अब एंबर ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया है। कुछ वक्त पहले तक एंबर, जॉनी डेप से डिफेमेशन केस हारने को लेकर खबरों में बनी हुई थीं।
एंबर ने डिलीट किया अकाउंट
ट्विटर पर That Umbrella Guy ने एंबर के ट्विटर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिस पर लिखा है – ये अकाउंट एग्जिस्ट नहीं करता है। इस स्क्रीनशॉट के साथ कैप्शन में लिखा है – एंबर हर्ड ने अपना ट्विटर डिलीट कर दिया है। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा – अच्छा हुआ वो अपना ख्याल रख रही हैं।
वहीं एक दूसरे ने लिखा- एक्स ब्वॉयफ्रेंड एलन मस्क ने उसे डिलीट करने को कहा। एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘ब्लू टिक अफोर्ड करने के पैसे नहीं है उसके पास।’ सोशल मीडिया यूजर्स तो काफी कुछ कह रहे हैं, हालांकि इसके पीछे की असली वजह क्या है इस बारे में कुछ सामने नहीं आया है।
ट्विटर कर्मचारियों पर नौकरी का संकट
गौरतलब है कि एलन मस्क के ट्विटर का अधिग्रहण करने के एक हफ्ते बाद सोशल मीडिया कम्पनी में कर्मचारियों की छंटनी शुक्रवार से शुरू होने की आशंका है और ट्विटर के 7,500 कर्मचारियों में से लगभग आधे को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।