लखनऊ, 17 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में होने वाले आगमी विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में देश के सबसे बड़े राज्य में सियासी पारा काफी बढ़ गया हैं। भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा, एआईएमआईएम जैसे दल लगातार चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपना दमखम दिखा रहे हैं। आज रविवार को यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी दो अलग अलग स्थानों पर जन सभाएं करेंगे, तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज मीडिया से बात कर जनता की नब्ज टटोलना चाहेंगे।
जानें सीएम योगी का आज का कार्यक्रम
कोविड 19 सम्बंध में टीम-9 बैठक-5, कालिदास मार्ग · सुबह 11 बजे बीजेपी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन (प्रजापति/कुम्हार) में सहभागिता-पंचायत भवन, लखनऊ · दोपहर 1.15 से 2.15 तक श्रावस्ती के भिनगा स्टेडियम में विकास योजनाओ का लोकार्पण/शिलान्यास/लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे · दोपहर 3.20 से 4.20 बजे तक बहराइच के चौपालसागर में योजनाओ का लोकार्पण/शिलान्यास/लाभार्थी प्रमाणपत्र वितरण करेंगे और जनसभा करेंगे।
असदुद्दीन ओवैसी गाजियाबाद में करेंगे जनसभा
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज दोपहर 1 बजे गाजियाबाद के मसूरी में आज जनसभा करेंगे। वह महीने यूपी में 4 सभाएं करेंगे। 23 अक्टूबर को मेरठ के किठौर में, 27 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में और 31 अक्टूबर को सहारनपुर में ओवैसी की सभाएं होंगी।
सपा प्रमुख करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज दोपहर 12 बजे पार्टी ऑफिस में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। अखिलेश आज मीडिया से मुखातिब होकर जनता की नब्ज टटोलेंगे और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलेंगे।