1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. निर्वाचन आयोग का जवाब – हरियाणा में राहुल गांधी का वोटों में हेराफेरी का आरोप बेबुनियाद
निर्वाचन आयोग का जवाब – हरियाणा में राहुल गांधी का वोटों में हेराफेरी का आरोप बेबुनियाद

निर्वाचन आयोग का जवाब – हरियाणा में राहुल गांधी का वोटों में हेराफेरी का आरोप बेबुनियाद

0
Social Share

नई दिल्ली, 5 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तरफ से हरियाणा चुनाव के दौरान वोटों में कथित हेराफी के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी का वोटों में हेराफेरी का आरोप निराधार है क्योंकि हरियाणा में मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की गई।

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह भी सवाल उठाया कि कांग्रेस के बूथ एजेंटों ने अक्टूबर 2024 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में कई बार वोट डालने वाले मतदाताओं को चिह्नित क्यों नहीं किया। राहुल गांधी के आरोपों का खंडन करते हुए एक अधिकारी ने कहा, ‘कई नामों से बचने के लिए संशोधन के दौरान कांग्रेस के बूथ स्तरीय एजेंटों द्वारा कोई दावा या आपत्ति क्यों नहीं उठाई गई?’ बूथ-स्तरीय एजेंट या बीएलए राजनीतिक दलों द्वारा मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की अनियमितता को चिह्नित करने के लिए नियुक्त किए जाते हैं।

कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए चुनाव आयोग के अधिकारियों ने रेखांकित किया कि मतदाता सूची के खिलाफ ‘शून्य अपील’ दायर की गई थी और वर्तमान में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में केवल 22 चुनाव याचिकाएं लंबित हैं। उस राज्य के उच्च न्यायालय में परिणामों की घोषणा के 45 दिनों के भीतर चुनाव याचिका दायर की जा सकती है।

कांग्रेस के पोलिंग एजेंट मतदान केंद्रों पर क्या कर रहे थे? अधिकारी ने यह भी कहा, ‘कांग्रेस के पोलिंग एजेंट मतदान केंद्रों पर क्या कर रहे थे? उन्हें तब आपत्ति जतानी चाहिए, जब मतदाता पहले ही मतदान कर चुका हो या फिर पोलिंग एजेंट को मतदाता की पहचान पर संदेह हो।’

चुनाव आयोग ने फिर एसआईआर को बताया जरूरी

अधिकारियों ने यह भी कहा कि आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया का उद्देश्य मृत, दोहराए गए या स्थानांतरित मतदाताओं को हटाना और नागरिकता की पुष्टि करना है। एक अधिकारी ने सवाल किया, ‘क्या राहुल गांधी एसआईआर का समर्थन कर रहे हैं या इसका विरोध?’

अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि ‘हाउस नंबर जीरो’ उन घरों के लिए है, जिनके लिए पंचायतों या नगरपालिकाओं द्वारा घर का नंबर आवंटित नहीं किया गया है। बूथ स्तर के अधिकारियों ने ऐसे घरों को ‘हाउस नंबर जीरो’ के रूप में दर्ज किया है।

राहुल गांधी का दावा फर्जी था : किरेन रिजिजू

इस बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी का दावा फर्जी करार देते हुए कहा कि संसद सत्र के दौरान उन्होंने मिंता देवी नाम की एक महिला की तस्वीर वाली एक टी-शर्ट संसद परिसर में घूम-घूम कर प्रसारित की और उसका मजाक उड़ाया। शाम तक, उस महिला ने सार्वजनिक रूप से कांग्रेस पार्टी की निंदा की और कहा कि उसने फर्जी तस्वीर, झूठे नाम और मनगढ़ंत मुद्दे के जरिए उसे बदनाम किया है।

राहुल गांधी ने अब हरियाणा में वोट चोरी का लगाया आरोप, बोले – विधानसभा चुनाव में 25 लाख वोट फर्जी पड़े

बिहार में मतदान से ठीक पहले ध्यान भटकाने की कोशिश

रिजिजू ने कहा, ‘राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ऐसे झूठे दावे दोहराते रहते हैं। बिहार में मतदान बस दो दिन दूर है, इसलिए वे ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं। ये सब मनगढ़ंत था। राहुल गांधी ने जो प्रेजेंटेशन दिया, वो फर्जी था।’

कुमारी शैलजा बोलीं – पीएम मोदी और चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए

वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, “इस तरह की टिप्पणियों से हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोटों की ‘वोट चोरी’ का असली मुद्दा नहीं मिटेगा। प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग को इसका जवाब देना चाहिए।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code