निर्वाचन आयोग ने दिया अपडेट : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान
नई दिल्ली, 23 मई। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए कुल 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह वर्ष 2019 के आम चुनावों के इस चरण (62.01 प्रतिशत) की तुलना में तनिक ज्यादा था।
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस चरण में 61.48 प्रतिशत पुरुष, 63 प्रतिशत महिला और 21.96 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बीच 25 मई को प्रस्तावित छठे चरण के मतदान के लिए गुरुवार की शाम प्रचार अभियान थम गया जबकि सातवें व अंतिम चरण की वोटिंग एक जून को होगी। परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे।
बंगाल में सर्वाधिक 78.45 फीसदी मतदान
निर्वाचन आयोग के अनुसार पांचवें चरण में सर्वाधिक 78.45 फीसदी मत पश्चिम बंगाल में पड़े जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 56.89 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। अन्य राज्यों में बिहार में 56.76 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 59.10 प्रतिशत, झारखंड में 63.21 प्रतिशत, लद्दाख में 71.82 प्रतिशत, ओडिशा में 73.50 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 58.02 प्रतिशत मतदान हुआ।
Voting Vibes! #YouAreTheOne
The renowned sand artist Shri Sudarshan Pattnaik (@sudarsansand ) created a sand sculpture on Puri beach, incorporating colored pebbles to raise awareness for #GeneralElections2024.
📷 @OdishaCeo #ChunavKaParv #DeshKaGarv #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/w8OoxH5ymb
— Election Commission of India (@ECISVEEP) May 23, 2024
पहले चार चरणों में मतदान प्रतिशत का विवरण
इसके पूर्व चुनाव आयोग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार गत 13 मई को हुए चौथे चरण में अद्यतन मतदान 69.16 प्रतिशत था, जो 2019 के संसदीय चुनावों में इसी चरण की तुलना में 3.65 प्रतिशत अंक अधिक रहा। सात मई को तीसरे चरण में अद्यतन मतदान का आंकड़ा 65.68 प्रतिशत रहा। 2019 के आम चुनाव के तीसरे चरण में 68.4 प्रतिशत मतदान हुआ था।
गत 26 अप्रैल को हुए चुनाव के दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2019 के दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था। गत 19 अप्रैल को हुए चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 2019 के चुनाव में पहले चरण में 69.43 फीसदी मतदान हुआ था।