1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. बिहार में थमा चुनाव प्रचार : दूसरे व अंतिम चरण में 11 नवम्बर को 122 सीटों पर होगा मतदान
बिहार में थमा चुनाव प्रचार : दूसरे व अंतिम चरण में 11 नवम्बर को 122 सीटों पर होगा मतदान

बिहार में थमा चुनाव प्रचार : दूसरे व अंतिम चरण में 11 नवम्बर को 122 सीटों पर होगा मतदान

0
Social Share

पटना, 9 नवम्बर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत दूसरे व अंतिम चरण का प्रचार अभियान रविवार की शाम पांच बजे थम गया। अंतिम चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। इसके पूर्व गत छह नवम्बर को पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। 11 नवम्बर को मतगणना के बाद सभी 243 सीटों के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

3.70 करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

दूसरे चरण में तीन करोड़ 70 लाख 13,556 मतदाता 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें एक करोड़ 95 लाख 44,041 पुरुष मतदाता और एक करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 महिला मतदाता शामिल हैं। इन मतदाताओं में 7 लाख 69 हजार 356 फर्स्ट टाइम वोटर हैं शामिल हैं। 943 थर्ड जेंडर भी वोट डालेंगे। दूसरे चरण में 43 एनआरआई वोटर भी हैं। 100 साल से अधिक उम्र के 6255 वोटर हैं जबकि सेवा मतदाताओं की संख्या 63373 है।

122 सीटों में 101 सामान्य और 21 आरक्षित

दूसरे चरण में जिन 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, उनमें 101 सामान्य सीटें हैं जबकि 19 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटें हैं।

3 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक 22-22 प्रत्याशी

निर्वाचन आयोग के अनुसार तीन विधानसभा क्षेत्रों – कैमूर के चैनपुर, रोहतास के सासाराम और गया के गया शहर में सबसे ज्यादा 22-22 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं छह विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार हैं। इनमें पश्चिम चंपारण का लोरिया, चनपटिया, पूर्वी चंपारण का रक्सौल और सुगौली, सुपौल का त्रिवेणीगंज और पूर्णिया का बनमनखी विधानसभा क्षेत्र शामिल है।

दूसरे चरण में 45399 मतदान केंद्र

चुनाव आयोग के अनुसार दूसरे चरण में 45,399 बूथ बनाए गए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 40,073 और शहरी इलाकों में 5,326 बूथ शामिल हैं। 45,388 सामान्य बूथ और 11 सहायक बूथ बनाए गए हैं।

कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का होगा फैसला

अंतिम चरण में कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला होना है। इनमें सीएम नीतीश कुमार कैबिनेट के वरिष्ठतम मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव (सुपौल), नजदीकी मंत्री लेसी सिंह (धमदाहा), पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी (बेतिया), मंत्री शीला मंडल (फुलपरास) के अलावा एकमात्र मुस्लिम मंत्री जमा खान (चैनपुर) शामिल हैं।

प्रचार अभियान में बड़े नेताओं ने झोंकी ताकत

दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में पक्ष व विपक्ष के सभी दिग्गज नेताओं ने अपनी ताकत झोंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित एनडीए के सभी वरिष्ठ नेताओं ने प्रचार अभियान में हिस्सा लिया।

वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन से तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने चुनाव प्रचार किय। जन सुराज पार्टी के लिए प्रशांत किशोर, बहुजन समाज पार्टी के लिए मायावती और एआईएमआईएम के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने भी वोट मांगे।

मतदान का रिकॉर्ड टूटेगा?

गत छह नवम्बर को पहले चरण में 121 सीटों पर हुए मतदान ने बिहार के चुनावी इतिहास का नया रिकॉर्ड बनाया। उस दिन 65% से अधिक वोटिंग हुई थी। ऐसे में अब दूसरे चरण पर भी सबकी नजर है कि बिहार के मतदाता 122 सीटों पर इस बार कौन सा करिश्मा करते हैं। चुनाव आयोग ने सुरक्षा के साथ निष्पक्ष चुनाव को लेकर व्यापक तैयारी की है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code