1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉन्च किया APAAR, छात्रों को अब ABC पर पंजीकरण कराना अनिवार्य
शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉन्च किया APAAR, छात्रों को अब ABC पर पंजीकरण कराना अनिवार्य

शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉन्च किया APAAR, छात्रों को अब ABC पर पंजीकरण कराना अनिवार्य

0
Social Share

नई दिल्ली, 9 फरवरी। शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से देशभर में दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री (APAAR) लॉन्च किया है। शिक्षा मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एपीएएआर की अवधारणा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत की गई है, जो सभी कॉलेज/विश्वविद्यालय जाने वाले छात्रों को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (ABC) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य करती है।

एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट क्या है?

मंत्रालय के अनुसार एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट एक डिजिटल स्टोरेज की तरह है, जहां छात्र इसका लाभ उठा सकते हैं। इस डिजिटल क्रेडिट बैंक में छात्रों द्वारा प्राप्त किए गए सभी अंक/क्रेडिट संग्रहीत किए जाएंगे। यहां छात्रों की व्यक्तिगत जानकारी भी संग्रहीत की जाती है।

एबीसी आईडी की सहायता से छात्रों के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए संस्थानों में प्रवेश लेना आसान हो जाएगा क्योंकि छात्र और प्राप्त क्रेडिट के बारे में सभी आवश्यक जानकारी आईडी के माध्यम से उपलब्ध होगी।

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार ने कहा, ‘देश में डिजिटल सेवाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और सीएससी के माध्यम से स्कूली शिक्षा में डिजिटल सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाया जा सकता है।’

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा सचिव के संजय मूर्ति ने इस बात पर जोर दिया कि एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट की स्थापना नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (एनएडी) की तर्ज पर की गई है। हालांकि एबीसी छात्रों को पंजीकरण करने या क्रेडिट ट्रांसफर शुरू करने में सक्षम बनाता है, क्रेडिट मोचन और प्रमाण पत्र जारी करने के साथ-साथ पुरस्कार रिकॉर्ड के संकलन का प्रबंधन अकादमिक संस्थानों द्वारा किया जाता है।

APAAR आईडी ही छात्रों के लिए प्रमाणपत्र का काम करेगी

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष अनिल सहस्रबुद्धे ने कहा, ‘एपीएएआर आईडी जीवनभर बच्चों के पास रहेगी। विद्यार्थी भविष्य में विभिन्न परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर क्रेडिट भी प्राप्त कर सकेंगे। छात्रों को कहीं भी प्रमाणपत्र देने की आवश्यकता नहीं होगी और केवल APAAR आईडी देना ही पर्याप्त होगा।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code