Site icon hindi.revoi.in

ED की बड़ी कार्रवाई : पूर्व आयुक्त अनिल पवार के घर समेत मुंबई में दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी

Social Share

मुंबई, 29 जुलाई। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार सुबह मुंबई में पूर्व आयुक्त अनिल पवार के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, इस छापेमारी के तार मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े हैं। यह जांच वसई-विरार नगर निगम के पूर्व आयुक्त अनिल पवार के आवास सहित मुंबई में लगभग एक दर्जन स्थानों पर की जा रही है। फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

ED अधिकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही जांच के सिलसिले में वसई-विरार नगर निगम के पूर्व आयुक्त अनिल पवार के आवास सहित मुंबई में लगभग एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तलाशी सीवेज ट्रीटमेंट और डंपिंग ग्राउंड के लिए आरक्षित 60 एकड़ नगरपालिका भूमि पर 41 इमारतों के अनधिकृत निर्माण से संबंधित धन शोधन जांच के संबंध में है। VVMC के पूर्व आयुक्त अनिल पवार के आवासीय और आधिकारिक परिसरों के साथ-साथ मुंबई, पुणे और नासिक में अनिल पवार से जुड़े 12 ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है।

2014 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल कुमार खंडेराव पवार का वसई विरार नगर निगम (वीवीएमसी) के आयुक्त पद से तबादला कर दिया गया है। उन्होंने राज्य के आदेश के बाद सोमवार को पद छोड़ दिया। महाराष्ट्र सरकार ने प्रमुख नगर निकायों में चल रहे नौकरशाही फेरबदल के बीच पवार की जगह आईएएस अधिकारी एम.एम. सूर्यवंशी को वीवीएमसी का नया आयुक्त नियुक्त किया है।

Exit mobile version