Site icon hindi.revoi.in

समाचार वेबसाइट न्यूजक्लिक पर ED ने कसा शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रधान सम्पादक का एक फ्लैट जब्त

Social Share

नई दिल्ली, 9 अगस्त। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक (NEWS CLICK) के खिलाफ बड़ी काररवाई की है और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में न्यूज पोर्टल के प्रधान संपादक व संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ का एक फ्लैट जब्त कर लिया है।

एजेंसी सूत्रों ने कहा कि जल्द ही इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। दो वर्ष के अंदर पुरकायस्थ पर यह ईडी की दूसरी बड़ी काररवाई है। इससे पहले सितम्बर, 2021 में भी केंद्रीय एजेंसी ने पुरकायस्थ के ठिकानों पर छापा मारा था।

गौरतलब है कि हफ्ते की शुरुआत में न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि समाचार पोर्टल को चीनी प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए फंड मिले थे। रिपोर्ट में कहा गया था कि पोर्टल को अमेरिकी अरबपति नेविल रॉय सिंघम से फंड उपलब्ध कराए गए थे, जो कथित तौर पर ड्रैगन की सरकारी मीडिया तक प्रोपेगेंडा प्रसारित करता है। इस रिपोर्ट की गूंज सोमवार को संसद में भी सुनाई पड़ी थी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस क्रॉन्फ्रेन्स कर न्यूज पोर्टल और कांग्रेस पर कई आरोप लगाए थे।

न्यूजक्लिक का आरोपों पर खंडन

हालांकि न्यूजक्लिक ने सोमवार शाम को एक बयान जारी किया था, जिसमें दावा किया गया है कि उसके खिलाफ राजनीतिक जगत और मीडिया जगत के कुछ लोगों द्वारा निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं, जो तथ्यों या कानून पर आधारित नहीं हैं।

फिलहाल ईडी सूत्रों ने कहा है कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कुर्क की गई 4.52 करोड़ रुपये की संपत्ति राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साकेत इलाके में स्थित है और यह अपराध की आय का एक हिस्सा है। कुल मिलाकर, ईडी न्यूजक्लिक पोर्टल चलाने वाली कम्पनी में 86 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी विदेशी फंड की जांच कर रही है।

न्यूजक्लिक पर पेड न्यूज के भी आरोप

ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि निवेशक (सिंघम) न्यूज पोर्टल पर समाचार की सामग्री को प्रभावित कर रहा था, और इसलिए यह ‘पेड न्यूज’ का मामला भी है। एजेंसी ने यह भी पाया कि कम्पनी में प्राप्त ये धनराशि कथित तौर पर पुरकायस्थ से जुड़े दक्षिण दिल्ली के साकेत इलाके की एक फ्लैट के रखरखाव और नवीकरण कार्यों के लिए इस्तेमाल की गई थी।

ईडी ने 4.52 करोड़ रुपये के इस फ्लैट और पुरकायस्थ की 41 लाख रुपये की पूर्व जमा राशि को भी जब्त कर लिया है। इसमें कहा गया है कि कम्पनी की ओर से पत्रकारों को किए गए अन्य भुगतान के अलावा जेल में बंद कार्यकर्ता गौतम नवलखा को वेतन के रूप में 17.08 लाख रुपये का भुगतान भी शामिल है।

दूसरी तरफ, न्यूजक्लिक की वेबसाइट के अनुसार, यह एक स्वतंत्र मीडिया संगठन है, जो प्रगतिशील आंदोलनों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ भारत और अन्य जगहों से समाचार कवर करने के लिए समर्पित है। इसकी स्थापना 2009 में हुई थी और इसका स्वामित्व पीपीके न्यूजक्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के पास है। इसका दफ्तर दक्षिणी दिल्ली में स्थित है।

Exit mobile version