दिल्ली : सीएम केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम, बाहर RAF तैनात और अंदर सर्च व पूछताछ जारी
नई दिल्ली, 21 मार्च। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। लगातार नौ समन भेजने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम 10वें समन के साथ गुरुवार शाम केजरीवाल के घर पहुंच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी के संयुक्त निदेशक कपिल राज भी केजरीवाल के आवास पर मौजूद हैं। PMLA की धारा 50 के तहत केजरीवाल का बयान दर्ज किया जा रहा है। ईडी के जांच अधिकारी जोगेंद्र सीएम केजरीवाल से पूछताछ कर रहे हैं।
हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची केजरीवाल की लीगल टीम
सूत्रों के अनुसार केजरीवाल के आवास की भी तलाशी ली जा रही है और मुख्यमंत्री के परिवार के सभी सदस्यों के फोन जब्त कर लिए गए हैं। वहीं केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है, जहां हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है।
Senior AAP Leader and Minister @AtishiAAP Addressing an Important Press Conference l LIVE https://t.co/CCVCLr4eIN
— AAP (@AamAadmiParty) March 21, 2024
सौरभ भारद्वाज बोले – केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी
इस बीच दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज भी केजरीवाल के घर के बाहर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी है। इसके पूर्व आज ही दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में अहम टिप्पणी करते हुए कहा था कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं है।
मुख्यमंत्री जी के यहाँ Raid मारी गई है, पुलिस किसी को अंदर नहीं जाने दे रही है।
ऐसा दिखता है कि मुख्यमंत्री जी को गिरफ़्तार करने की पूरी तैयारी है
-@SaurabhMLA_gk #IStandWithKejriwal pic.twitter.com/pMPw4nOAXk
— AAP (@AamAadmiParty) March 21, 2024
भाजपा की राजनीतिक टीम (ED), केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती : मान
उधर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘भाजपा की राजनीतिक टीम (ED), केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती…क्योंकि AAP ही BJP को रोक सकती है.. सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता।’
ईडी ने किया था बड़ा दावा
इसके पूर्व सोमवार को ED ने जारी रिलीज में कई दावे किए थे। प्रेस रिलीज में अरविंद केजरीवाल का नाम पहली बार लिखते हुए ED ने दावा किया था कि जांच में आरोपित के. कविता के साथ केजरीवाल का नाम भी जुड़ा है। जांच में खुलासा हुआ है कि नई आबकारी नीति से लाभ उठाने के लिए के. कविता ने आप पार्टी के नेताओं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साजिश रची।
दावे के अनुसार नई आबकारी नीति से निजी लाभ पाने की एवज में आम आदमी पार्टी के नेताओं तक 100 करोड़ रुपये पहुचाये गए। साजिश के तहत नई शराब नीति में होलसेलर्स के जरिये लगातार रिश्वत का पैसा ‘आप’ तक पहुंचाया जाता रहा> साजिश के तहत साउथ लॉबी द्वारा एडवांस में दी गई करोड़ों रुपये की रिश्वत को शराब पर प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाकर वसूलना और इस नीति से दोगुना मुनाफा कमाना था।