Site icon hindi.revoi.in

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की काररवाई : महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक गिरफ्तार

Social Share

मुंबई, 23 फरवरी। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक को भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया।

ईडी दफ्तर में लगभग 5 घंटे तक चली पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी

ईडी की टीम 62 वर्षीय राक्रांपा नेता नवाब मलिक को सुबह लगभग छह बजे ले गई थी और और दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी के दफ्तर में पूर्वाह्न आठ बजे से करीब पांच घंटे तक पूछताछ किये जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि उनका बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।

मलिक बोले – हम जीतेंगे, झुकेंगे नहीं

ईडी के दफ्तर से बहर निकलने के बाद नवाब मलिक ने कहा कि उन्हें जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन वे इससे डरेंगे नहीं। उन्होंने कहा, ‘हम इससे लड़ेंगे और जीत कर ही बाहर निकलेंगे।’

समर्थकों ने ईडी के दफ्तर के बाहर जमकर काटा हंगामा

इससे पहले जिस वक्त नवाब मलिक से पूछताछ चल रही थी, उस वक्त राकांपा कार्यकर्ताओं ने ईडी के दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा काटा। बताया गया कि ईडी की टीम उन्हें मेडिकल के लिए ले गई है। जांच पूरी होने के बाद उन्हें पीएमएलए कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

चंद्रकांत पाटिल ने की मलिक के इस्तीफे की मांग

इस बीच भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ्तार किया है। अब उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। यह महाराष्ट्र की परम्परा है।

पाटिल ने मीडिया से कहा, ‘हम नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग करते हैं। ऐसा नहीं करने पर हम विरोध करेंगे। ये कैसे सरकार चला रहे हैं? महाराष्ट्र के मंत्रियों पर लगे आरोपों की लंबी फेहरिस्त है। आप इन्हें पढ़कर थक जाएंगे।’

बताया जा रहा है कि सम्पत्तियों की खरीद-फरोख्त से मलिक के कथित तौर पर जुड़े होने की एजेंसी जांच कर रही है, इसी सिलसिले में यह काररवाई की गई है। मलिक पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं, जब से उन्होंने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के विरुद्ध निजी और सेवा से जुड़े आरोप लगाए थे। मलिक के दामाद समीर खान को गत वर्ष मादक पदार्थ के एक मामले के एक मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version