Site icon Revoi.in

ईडी का शिकंजा : मनी लॉन्ड्रिंग केस में झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल गिरफ्तार

Social Share

रांची, 11 मई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा फंड के कथित गबन और अन्य आरोपों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने इससे पहले आईएएस पूजा सिंघल से इस मामले में लंबी पूछताछ की थी।

बीते दिनों आईएएस सिंघल के कई ठिकानों पर की गई थी छापेमारी

बीते दिनों मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी और इस दौरान जांच अधिकारियों के हाथ कई अहम सुराग हाथ लगे थे।

छापेमारी अब तक 19.31 करोड़ रुपये की राशि बरामद

ईडी की छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार के घर से करीब साढ़े 17 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए थे। इसके अलावा उसके दफ्तर से भी लगभग 30 लाख रुपये मिले थे जबकि लगभग सवा करोड़ की राशि अन्य ठिकानों से बरामद की गई थी। इस तरह से ईडी ने सुमन कुमार के ठिकानों से अब तक इस मामले में 19.31 करोड़ रुपये की राशि और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए।

सीए सुमन कुमार की 7 मई को हुई थी गिरफ्तारी

ईडी ने अभिषेक झा और अन्य के खिलाफ छह मई को झारखंड और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी के बाद सात मई को सीएम सुमन कुमार की गिरफ्तारी की थी। पूजा सिंघल, झा और कुमार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के दौरान ईडी के रडार पर आए थे, जिसमें झारखंड सरकार में पूर्व कनिष्ठ अभियंता राम बिनोद प्रसाद सिन्हा को जांच एजेंसी ने 17 जून, 2020 को पश्चिम से गिरफ्तार किया था।