Site icon hindi.revoi.in

छत्तीसगढ़ : ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम भूपेश बघेल की डिप्ट्री सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को किया गिरफ्तार

Social Share

छत्तीसगढ़, 2 दिसम्बर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के शीर्ष नौकरशाहों में शामिल सौम्या चौरसिया को गिरफऱ्तार कर लिया है। वह भूपेश बघेल के डिप्टी सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रही हैं।

आयकर विभाग पिछले वर्ष सौम्या को ठिकानों से बरामद कर चुका है 100 करोड़ रुपये

पिछले वर्ष जून में आयकर विभाग ने भी सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर छापेमारी की थी। विभाग का दावा था कि इस रेड में हवाला रैकेट से मिले 100 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। हवाला लेनदेन के जरिए बिना बैंक ट्रांजेक्शन के कैश को ठिकाने लगाने का आरोप लगा था। इसस पहले फरवरी, 2020 में सौम्या चौरसिया के घर पर भी छापा मारा गया था।

सीएम बघेल ने तब केंद्र पर बदले की कररवाई का लगाया था आरोप

हालांकि तब सौम्या के घर छापे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर बदले की काररवाई करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि केंद्रीय एजेंसी ने राजनीतिक बदला लिया है। उनकी सरकार को अस्थिर करने के मकसद से इस तरह की काररवाई की जा रही है।

सीएम की करीबी होने के नाते उच्च पदों पर रही हैं पीसीएस अफसर सौम्या

छत्तीसगढ़ के भिलाई में जन्मीं सौम्या चौरसिया को बहुत से लोग आईएएस अधिकारी समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। वह पीसीएस अफसर हैं और सीएम भूपेश बघेल की करीबी होने के चलते उच्च पदों पर रही हैं। इससे पहले वह कई जिलों में एसडीएम के पद पर कार्य कर चुकी हैं। इसके अलावा रायपुर नगर निगम में की अपर आयुक्त भी रह चुकी हैं।

Exit mobile version