दिल्ली-NCR में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकल आए
नई दिल्ली, 11 जुलाई। दिल्ली-NCR समेत हरियाणा के झज्जर और रोहतक जिलों में शुक्रवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। लगातार दूसरे दिन आए इन झटकों से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र झज्जर बताया जा रहा है और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई है।
भूकंप का केंद्र झज्जर, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.7
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार हरियाणा के झज्जर में शुक्रवार शाम 7.49 बजे 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। झज्जर, दिल्ली से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भूकंप आया है।
EQ of M: 3.7, On: 11/07/2025 19:49:43 IST, Lat: 28.68 N, Long: 76.72 E, Depth: 10 Km, Location: Jhajjar, Haryana.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/Msp1JNfEb9— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 11, 2025
गुरुवार को पूर्वाह्न भी महसूस किए गए थे झटके
इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को पूर्वाह्न 9.04 बजे दिल्ली और झज्जर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी वजह से लोगों में डर और घबराहट फैल गई थी। तब भूकंप के झटके करीब 10 सेकेंड तक महसूस किए गए थे।
विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली-NCR और झज्जर क्षेत्र में कुछ एक्टिव फॉल्ट लाइनें मौजूद हैं, जिनमें समय-समय पर हलचल होती रहती है। ये भूगर्भीय गतिविधियां आम हैं, लेकिन इन पर नजर रखना और सतर्क रहना जरूरी होता है। गुरुवार को झज्जर में आया भूकंप 4.4 तीव्रता का था। ऐसे बड़े झटकों के बाद आमतौर पर कुछ दिन तक आफ्टरशॉक्स आते रहते हैं। हालांकि अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, फिर भी विशेषज्ञों ने भूकंप सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी है, खासकर बहुमंजिला इमारतों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में।
