1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. कंचनजंगा रेल हादसा : वंदे भारत व राजधानी समेत 24 ट्रेनों का रूट परिवर्तित
कंचनजंगा रेल हादसा : वंदे भारत व राजधानी समेत 24 ट्रेनों का रूट परिवर्तित

कंचनजंगा रेल हादसा : वंदे भारत व राजधानी समेत 24 ट्रेनों का रूट परिवर्तित

0
Social Share

कटिहार, 17 जून। कटिहार रेल मंडल के रंगिया और निजबाड़ी रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार को पूर्वाह्न कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद राजधानी और वंदेभारत एक्सप्रेस सहित दो दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य चलने तक एनजेपी, मालदा और कटिहार के बीच चलने वाली ट्रेनों का परिचालन बदले रूट से कराया जाएगा।

इन अप और डाउन ट्रेनों का रूट बदला

सीपीआरओ सब्यसाची ने बताया कि ट्रेनों को न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी जंक्शन-बागडोगरा और अलुआबारी रोड मार्ग से डायवर्ट किया गया है। परिवर्तित रूट से संचालित की जाने वाली ट्रेनों में न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन, सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस, नागरकोइल जंक्शन-डिब्रूगढ़ स्पेशल, नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस, कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस, गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

उपरोक्त ट्रेनों के अलावा कामाख्या-गया एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस, गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस, न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस, बामनहाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस, न्यू अलीपुरद्वार-सियालदह तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस, हल्दीबाड़ी-सियालदह दार्जिलिंग मेल, न्यू अलीपुरद्वार-सियालदह पदातिक एक्सप्रेस, गुवाहाटी-जम्मू तवी लोहित एक्सप्रेस, कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल आदि अप और डाउन ट्रेनों का परिचालन भी बदले रूट से किया जाएगा।

हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत, 46 से ज्यादा घायल

गौरतलब है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में नौ लोगों की मौत हो चुकी है और 46 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं रेलवे ने इस ट्रेन हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही महत्वपूर्ण रूट पर रेल परिचालन को बहाल करना रेलवे की पहली प्राथमिकता है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code