यूपी में शीतलहर व कोहरे का असर – लखनऊ सहित कई जिलों में कक्षा 8 तक के स्कूलों का समय परिवर्तित
लखनऊ, 21 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश में शीतलहर और कोहरे को देखते हुए गुरुवार से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है। लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, बस्ती, सिद्धार्थनगर जैसे जिलों में प्रशासन ने कक्षा आठ तक के स्कूलों को पूर्वाह्न दस बजे से चलाने का आदेश जारी किया है। वाराणसी में तो 12वीं तक के स्कूलों को दस बजे से खोला जाएगा। माना जा रहा है कि देर शाम तक कई और जिलों में इसी तरह का फैसला लिया जा सकता है।
वाराणसी में इंटर तक के स्कूल 10 बजे से संचालित किए जाएंगे
वाराणसी में प्रभारी जिलाधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए जनपद के इंटर तक के सभी स्कूल गुरुवार से पूर्वाह्न 10.00 बजे से संचालित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्राइमरी विद्यालय अपराहन 2.00 बजे बंद होंगे। यह आदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएससी, आईसीएससी एवं मदरसा बोर्ड के सभी विद्यालयों पर लागू होगा।
बस्ती की डीएम प्रियंका निरंजन के अनुसार गुरुवार से कक्षा आठ तक के स्कूलों की कक्षाएं पूर्वाह्न 10 से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी। कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे के चलते यह निर्णय लिया गया है। बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि सरकारी व प्राइवेट सभी स्कूलों को इस आशय का निर्देश जारी कर दिया गया है।
वहीं, सिद्धार्थनगर के डीएम संजीव रंजन ने जिले में शीतलहर व ठंड को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को 22 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि निर्देशों का पालन न करने वाले स्कूलों पर सख्त काररवाई की जाएगी। लखनऊ और अयोध्या जिलों में भी कक्षा आठ तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है। यहां भी स्कूल पूर्वाह्न दस बजे से दोपहर तीन बजे तक ही खुल सकेंगे।
इन जिलों के घने कोहरे के मद्देनजर येलो अलर्ट
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, सहारनपुर, मुजफ्फरनग, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और आसपास ज्यादा घना कोहरा रहने की चेतावनी है जबकि जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, शामली, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास घना कोहरा छाए रहने को येलो अलर्ट जारी किया गया है।