1. Home
  2. हिन्दी
  3. क्षेत्रीय
  4. डॉ. मनसुख मांडविया गुजरात में पश्चिमी राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ तीसरी क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे
डॉ. मनसुख मांडविया गुजरात में पश्चिमी राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ तीसरी क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे

डॉ. मनसुख मांडविया गुजरात में पश्चिमी राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ तीसरी क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे

0
Social Share

गुजरात, 14सितंबर,   केन्‍द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया गुजरात के राजकोट में 15 सितंबर 2024 (रविवार) को पश्चिमी राज्‍यों तथा केन्‍द्र-शासित प्रदेशों- महाराष्‍ट्र, गोवा, गुजरात, दमन एवं दीव और दादर नगर हवेली और लक्षद्वीप के साथ तीसरी क्षेत्रीय बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय श्रम सुधार, असंगठित कामगारों के ई-श्रम-राष्‍ट्रीय डाटा बेस (एनडीयूडब्ल्यू), भवन एवं अन्‍य निर्माण श्रमिकों (बीओसीडब्ल्यू) और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में भारत सरकार/केन्‍द्र शासित प्रदेश द्वारा उठाए गए महत्‍वपूर्ण कदमों को लेकर सहयोग को मजबूत करने के लिए चर्चा हेतु यह बैठक आयोजित की जा रही है।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के साथ राष्‍ट्रीय स्‍तर पर जारी श्रृंखलाबद्ध चर्चा के अनुरूप ही यह बैठक आयोजित की जा रही है।

इस चर्चा की शुरुआत कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, पुद्दुचेरी तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह जैसे दक्षिणी राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के साथ हुई पहली क्षेत्रीय बैठक से हुई थी।

महत्‍वपूर्ण श्रम तथा रोजगार से जुड़े मुद्दे जैसे कि श्रम संहिता के तहत राज्‍य एवं केन्‍द्र शासित प्रदेशों द्वारा तैयार मसौदा नियमों में तालमेल और असंगठित कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा लाभ तक सुलभ पहुंच के लिए वन-स्टॉप सोल्यूशन के तौर पर ई-श्रम पोर्टल की स्‍थापना, भवन एवं निर्माण क्षेत्र के कामगारों के लिए उपलब्‍ध विभिन्‍न केन्‍द्रीय कल्‍याण योजनाओं के कवरेज में विस्‍तार, रोजगार अवसरों के लिए शैक्षिक संस्‍थानों के साथ संपर्क, रोजगार संबंधी मापदंड, कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम, (ईएसआईसी), राष्‍ट्रीय करियर सेवा और रोजगार आधारित प्रोत्‍साहन योजना के शीघ्र कार्यान्‍वयन के तहत दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं को बढ़ाने के उपायों के बारे में बैठक में चर्चा होगी।

इस बैठक में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव श्रीमती सुमिता डावरा तथा भारत सरकार एवं सहभागी राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल होंगे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code