डोनाल्ड ट्रंप के फैसले ने शेयर बाजार को दी जोरदार तेजी, सेंसेक्स 78500 के पार पहुंचा, निफ्टी 378 अंक मजबूत
मुंबई, 4 फरवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मेक्सिको व कनाडा पर उच्च सीमा शुल्क लगाने का फैसला एक माह के लिए टालने के फैसले ने मंगलवार को एशियाई शेयर बाजारों को उत्साहित कर दिया और इससे भारतीय शेयर बाजार ने भी जोरदार तेजी पकड़ी। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 1,397 अंकों की उछाल मारते हुए 78,500 का स्तर पार कर गया तो एनएसई निफ्टी में 378 अंकों की मजबूत बढ़त देखने को मिली।
सेंसेक्स में 1,397.07 अंकों की बढ़त
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,397.07 अंक यानी 1.81 प्रतिशत उछलकर एक महीने के उच्चतम स्तर 78,583.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,471.85 अंक चढ़कर 78,658.59 अंक तक पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 25 के शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि पांच लाल निशान में बंद हुए।
निफ्टी पिछले एक माह के उच्चतम स्तर 23,739.25 अंक पर
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 378.20 अंक यानी 1.62 प्रतिशत बढ़कर 23,739.25 अंक पर पहुंच गया, जो इसका पिछले एक माह का उच्चतम स्तर है। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 40 के शेयर चढ़कर बंद हुए तो 10 में गिरावट दर्ज की गई।
लार्सन एंड टुब्रो में करीब 5 प्रतिशत की तेजी
सेंसेक्स की कम्पनियों में लार्सन एंड टुब्रो में करीब पांच प्रतिशत की जोरदार तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा अदानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ आईटीसी होटल्स, जोमैटो, नेस्ले और मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट रही।
एफआईआई ने 3,958.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,958.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.05 प्रतिशत गिरकर 75.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
